Galtiyan
रब्बा वे
ग़लतियाँ तुझसे जो, मुझसे जो
हुईं जो, यूँ ही जो ग़लतियाँ
जाने क्यूँ हमसे यूँ होती है ग़लतियाँ
ग़लतियाँ, ग़लतियाँ, ग़लतियाँ
मालूम है हमको, राहों में बैठी वो
खोने को रहती है ना
मालूम है हमको, राहों में बैठी वो
खोने को रहती है ना
रोके है ख़ुद को यूँ चलने से फ़िर हम क्यूँ
थम के भी होती है ना
जाने क्यूँ हमसे यूँ होती है ग़लतियाँ
ग़लतियाँ, ग़लतियाँ, ग़लतियाँ
एक दिन है आना वो, तुझको है जाना जो
जाना ही होगा रे, जाँ
हे, एक दिन है आना वो, तुझको है जाना जो
जाना ही होगा रे, जाँ
तूने जो ना की तो छोड़ेगा क्या तुमको
जब होंगी ना ये हस्तियाँ
चुपके से कर लेना, दिल मेरे, ग़लतियाँ
ग़लतियाँ, ग़लतियाँ, ग़लतियाँ
ग़लतियाँ तुझसे जो, मुझसे जो
हुईं जो, यूँ ही जो ग़लतियाँ
होनी है, होएँगी, होने दे ग़लतियाँ
ग़लतियाँ, ग़लतियाँ, ग़लतियाँ (ग़लतियाँ, ग़लतियाँ)
ग़लतियाँ (ग़लतियाँ), ग़लतियाँ, ग़लतियाँ
ग़लतियाँ, ग़लतियाँ