Jaise Mera Tu

JIGAR, PRIYA SARAIYA, SACHIN GUPTA

उलझी सी बातें दिल मुझसे भी बातें
तो मेहर मेहर मेहरबानियाँ
मेहर मेहर मेहरबानियाँ
ख़ुद ही समझ के मुझे समझा दे
तो मेहर मेहर मेहरबानियाँ
मेहर मेहर मेहरबानियाँ
हो मेहरबानी जो दिल दे ज़ुबानी
कह दे वो जो ना कभी कहा है
ऐसे तेरा मैं जैसे मेरा तू
ऐसे तेरा मैं जैसे मेरा तू हु ऊ

मिलते रहे जो ऐसे ही दोनों
लग ना जाए इश्क़ की नज़र
ए दिल फरेबी थम सा गया क्यों
ऐसी वैसी बात सोच कर
बस में ना मेरे अब ये रहा है
तुझ पे आके दिल ये जो रुका है
ऐसे तेरा मैं जैसे मेरा तू
ऐसे मेरा मैं जैसे मेरा तू हु ऊ
जैसे मेरा तू हु ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ ए ओ इ ना ना ये
मेहर मेहर मेहरबानि हो
फरियाद करती फिर याद करती
सोचती हूँ तुमको बार बार
ना चाहतें हैं पर चाहते क्यों
तुमको यूँ ही मेरे आस पास
कुछ भी नहीं है कुछ फिर भी है
तुमसे मिलके दिल को ये लगा है
ऐसे तेरा मैं जैसे मेरा तू
ऐसे तेरा मैं जैसे मेरा तू
जैसे मेरा तू जैसे मेरा तू
जैसे मेरा तू जैसे मेरा तू
जैसे मेरा तू जैसे मेरा तू
ऊ हु जैसे मेरा तू
मेहर मेहर मेहरबानि हो
जैसे मेरा तू
जैसे मेरा तू

Wissenswertes über das Lied Jaise Mera Tu von Arijit Singh

Wer hat das Lied “Jaise Mera Tu” von Arijit Singh komponiert?
Das Lied “Jaise Mera Tu” von Arijit Singh wurde von JIGAR, PRIYA SARAIYA, SACHIN GUPTA komponiert.

Beliebteste Lieder von Arijit Singh

Andere Künstler von Film score