Khulke Jeene Ka

A R RAHMAN, AMITABH BHATTACHARYA

खुलके जीने का तरिका तुम्हें सिखाते हैं
हँसके देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते हैं
उमर के साल कितने हैं
गिन-गिन के क्या करना
बीत जाये गिनती में ही वरना
आओ फ़िल्मों के बेअदब
गाने गाते हैं हीरोईन हीरो
आज हम तुम बन जाते हैं
खुलके जीने का तरिका तुम्हें सिखाते हैं
हँसके देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते हैं

ख़ुशियाँ तो रखीं हैं पॉकेट में
काग़ज़ के नन्हें से पैकेट में
इनकी बिजली की तरह
क्यूँ बचत करें बताओ ना
खरच करें डालेंगे सारी
आज ही आओ ना
है महँगे दर्द बड़े
और मुस्कान पाई हमने मुफ्त में
खुलके जीने का तरिका तुम्हें सिखाते हैं
हँसके देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते हैं
उमर के साल कितने हैं
गीन-गीन के क्या करना
बीत जाये गिनती में ही वरना
आओ फ़िल्मों के बेअदब
गाने गाते हैं हीरोईन हीरो
आज हम तुम बन जाते हैं

दिल की है इतनी ही नादानी
चुटकी में होजाए रोवानी
यारी और चाहत के जो भी
चीज़ की वही सरहद है
पार उसको कर जाना
दिल की बुरी आदत है
आसानी से आजाए
दो अंजान आँखियों की गिरफ़्त में
खुलके जीने का तरिका तुम्हें सिखाते हैं
हँसके देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते हैं
उमर के साल कितने हैं
गीन गीन के क्या करना
बीत जाये गिनती में ही वरना
आओ फ़िल्मों के बेअदब
गाने गाते हैं हीरोईन हीरो
आज हम तुम बन जाते हैं
खुलके जीने का तरिका तुम्हें सिखाते हैं
हँसके देखो ना लतीफ़ा तुम्हें सुनाते है

Wissenswertes über das Lied Khulke Jeene Ka von Arijit Singh

Wer hat das Lied “Khulke Jeene Ka” von Arijit Singh komponiert?
Das Lied “Khulke Jeene Ka” von Arijit Singh wurde von A R RAHMAN, AMITABH BHATTACHARYA komponiert.

Beliebteste Lieder von Arijit Singh

Andere Künstler von Film score