Main Hun Tu Ho

BOBBY, IMRAN, ADITYA SHRI HARI

पलकें झुका के
तुम पास आये
फिर कैसे कोई
नैना मिलाये
दिल की कहानी
दिल ही छुपाये
मैं यह न जानू
क्यों न जानू
जब भी मैं सोचूं
वो तेरी बातें
क्यों थम सा जाए
ये सारा जहाँ
हर पल ये चाहूँ
तू पास आये
दूरी न हो कोई दरमियान
मैं हूँ और तू हो
और न हो कोई
आ प्यार बाँट ले ज़रा
कल ये पल हो नहीं

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

दिल की पलकें न झुकाना
धड़कनों को न बढ़ाना
दिल से दिल की बातें होने दो
राज़ कोई ना रहेगा
साज़ कोई ना बजेगा
गहरे पक्के नाते होने दो
मान लो थम गया
हवाओं का जो जोर था
जान लो रुक गया
तुफानो में जो जोर था
मैं हूँ और तू हो
और न हो कोई
आ प्यार बाँट ले ज़रा
कल ये पल हो नहीं

आसमां के सारे तारे
देख के ये तुझको सारे
देखते ही रह जाते है क्यूँ
बहती ये ठंडी हवायें
तुझको जब ये छू के जाये
फिर से छूने आती है ये क्यूँ
हर रास्ता तेरी राहों पे मुड़ने लगा
हर वास्ता तेरी साँसों से जुड़ने लगा
मैं हूँ तू हो
और ना हो कोई
आ प्यार बांट ले ज़रा
कल ये पल हो नही
ओ हो ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ ओ ओ ओ हो

Wissenswertes über das Lied Main Hun Tu Ho von Arijit Singh

Wer hat das Lied “Main Hun Tu Ho” von Arijit Singh komponiert?
Das Lied “Main Hun Tu Ho” von Arijit Singh wurde von BOBBY, IMRAN, ADITYA SHRI HARI komponiert.

Beliebteste Lieder von Arijit Singh

Andere Künstler von Film score