Neki Ki Raah

Mithoon Sharma

आ आ आ आ
आ आ आ आ

नेकी की राहों पे तू चल
रब्बा रहेगा तेरे संग
नेकी की राहों पे तू चल
रब्बा रहेगा तेरे संग
वो तो है तेरे दिल में हाँ
तू क्यों बाहर उसे ढूँढता
नेकी की राहों पे तू चल
रब्बा रहेगा तेरे संग

कभी है वो साहिल पे
कभी है वो मौजों पे
कभी है परिंदा वो उड़ता हुआ
वो तो ख़ुदा है
जीवन हैराँ है
उसको न मज़हब में कैद करना

वो वफादार है
हाँ खुद ही प्यार है
साये में उसके सुकूँ कितना
दुनिया का नूर है
ना तुमसे दूर है
पाकीज़गी में वो है बसता
रूह-ए-ख़ुदा का है आसरा
वो ही तो है अपना ये जहां उसका है

नेकी की राहों पे तू चल
रब्बा रहेगा तेरे संग
वो तो है तेरे दिल में हाँ
तू क्यों बाहर उसे ढूँढता
नेकी की राहों पे तू चल
रब्बा रहेगा तेरे संग

आ आ आ आ

आ आ आ आ

रब से मोहब्बत कर
उसकी इबादत कर
उसने ही दी है हमें ज़िन्दगी
उसके करम से हर वचन से
राहों पे तेरी गिरेगी रोशनी
सबको तू माफ़ कर
खुद ना इन्साफ कर
उसपे तो हक बस ख़ुदा का ही है
तू औरों से इस कदर मिल
जैसे तू चाहे वो तुझसे मिले
कर ये शुरुआत ईमान ला
तो पर्वत भी तेरे हुकुम पे चलेगा
नेकी की राहों पे तू चल
रब्बा रहेगा तेरे संग
वो तो है तेरे दिल में हाँ
तू क्यों बाहर उसे ढूँढता
नेकी की राहों पे तू चल
रब्बा रहेगा तेरे संग
आ आ आ आ
आ आ आ आ

Wissenswertes über das Lied Neki Ki Raah von Arijit Singh

Wann wurde das Lied “Neki Ki Raah” von Arijit Singh veröffentlicht?
Das Lied Neki Ki Raah wurde im Jahr 2023, auf dem Album “Arijit Singh Patriotic Hits” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Neki Ki Raah” von Arijit Singh komponiert?
Das Lied “Neki Ki Raah” von Arijit Singh wurde von Mithoon Sharma komponiert.

Beliebteste Lieder von Arijit Singh

Andere Künstler von Film score