Purza

VISHAL DADLANI, SHEKHAR RAVJIANI, MANOJ MUNTASHIR SHUKLA

इक रिश्ता है उस रिश्ते का
मैं नाम जानू ना
एक रास्ता है उस रास्ते का
अंजाम जानू ना
बस इतना ही है पता
के हो गयी है खता
मैं ख़ुद का ना रहा
मैं पुर्जा पुर्जा तेरा
मैं पुर्जा पुर्जा तेरा
ना आधा पौना तेरा
मैं पूरा पूरा तेरा
मैं पुर्जा पुर्जा तेरा
मैं पुर्जा पुर्जा तेरा
ना आधा पौना तेरा
मैं पूरा पूरा तेरा आ यो यो

मैं भी आधा खोया सा हूँ
तू भी आधी खोयी सी
क्या पता के पूरे हो जायें
हम मिल के एक दूजे से
थोड़ी थोड़ी मुझको तू है
हो गयी ज़रुरी सी
क्या पता के पूरे हो जायें
हम मिल के यूँ
शिकवा है रब से जरा
जबसे हुआ तू मेरा
मैं ख़ुद का ना रहा ओ
मैं पुर्जा पुर्जा तेरा
मैं पुर्जा पुर्जा तेरा
ना आधा पौना तेरा
मैं पूरा पूरा तेरा आ आ

दिल के बंद दरवाजों को
खटखटा के देखा है
कोई भी नहीं इस घर में
कमरा कमरा तू ही तू है
खिडकियों से मन की झांकें
शाम सी तेरी आँखें
अब कहाँ मैं बाक़ी मुझमें
बस तू ही तू है
कैसा नशा सा है ये
कैसा तमाशा है ये
मैं ख़ुद का ना रहा
मैं पुर्जा पुर्जा तेरा
मैं पुर्जा पुर्जा तेरा
ना आधा पौना तेरा
मैं पूरा पूरा तेरा आ आ
तेरा ओ पूरा तेरा वो
पुर्जा पुर्जा तेरा
पुर्जा पुर्जा तेरा
हो ओ हो ओ
प प प ये ये ओ हो प प न ना

Wissenswertes über das Lied Purza von Arijit Singh

Wer hat das Lied “Purza” von Arijit Singh komponiert?
Das Lied “Purza” von Arijit Singh wurde von VISHAL DADLANI, SHEKHAR RAVJIANI, MANOJ MUNTASHIR SHUKLA komponiert.

Beliebteste Lieder von Arijit Singh

Andere Künstler von Film score