Tera Hua [Trending]

Kunal Vermaa

मैं वो दरिया हूँ
अब जिसपे तू बेहता है
बादल मैं तू मुझमे
चाँद सा छुपता है
मैं वो सरगम
तू जिसकी धुन के जैसा है
बनके ज़मीन तू ही
पाओं से लिपटा
तेरा हुआ तेरा हुआ
मैं तो तेरा हुआ
तेरा हुआ मैं तो तेरा
मैं तेरा हुआ
तू वो धड़कन है
ये दिल जिसपे ज़िंदा है
मैं हूँ आकाश
तू बेताब परिंदा है
तेरे दर पे ये सफ़र
जबसे ठहरा है
रात के राही ने पाई सुबह
तेरा हुआ तेरा हुआ
मैं तो तेरा हुआ
तेरा हुआ मैं तो तेरा
मैं तेरा हुआ

Wissenswertes über das Lied Tera Hua [Trending] von Arijit Singh

Wer hat das Lied “Tera Hua [Trending]” von Arijit Singh komponiert?
Das Lied “Tera Hua [Trending]” von Arijit Singh wurde von Kunal Vermaa komponiert.

Beliebteste Lieder von Arijit Singh

Andere Künstler von Film score