Tu Mile Dil Khile [Afro Trap]

Lijo George

भीगा भीगा ये समा
मैं और तू भी जवान
आ मेरे पास साथिया
मुझको बुला रही है
क़ातिल ये आँखें तेरी
आ मेरे पास साथिया

ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िंदगी भर
ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िंदगी भर
सारे संसार का प्यार
मैने तुझी में पाया

तू मिले (Hrishi)
तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
हाँ तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए

चंदा तुझे ओ
देखने को निकला करता है
आईना भी ओ
दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीन कोई नही
इतनी हसीन कोई नही
हुस्न दोनो जहाँ का
एक तुझ में सिमट के आया
तू मिले (Hrishi)

तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये
तू मिले दिल खिले
और जीने को क्या चाहिये

Wissenswertes über das Lied Tu Mile Dil Khile [Afro Trap] von Asees Kaur

Wer hat das Lied “Tu Mile Dil Khile [Afro Trap]” von Asees Kaur komponiert?
Das Lied “Tu Mile Dil Khile [Afro Trap]” von Asees Kaur wurde von Lijo George komponiert.

Beliebteste Lieder von Asees Kaur

Andere Künstler von Film score