Chosen

DINU JAMES

Life है सामने सबके, नही है कोई परदा
स्टूडियो में लॉक हूँ, तभी हर जगह है चर्चा
सालो मैं तरसा तभी हो रही है यह वर्षा
पॅयन मई कभी मीठा भी है, और कभी है ज़ारदा

लाइफ काबू में, जब हुआ मई बेकाबू
कैसे तू यह कर लेता है, सबको होता ताज्जुब
बंजर ज़मीन फटी मा के गिरे आसुन
अब बातें ओन्ली यूनिवर्सल, बाजू होज़ा बाजू

यारी का पक्का तेरा सबसे अछा दोस्त हूँ मैं
लाइन को ठीक करू पीछे खड़ा घोस्ट हूँ मैं
सफ़र में संघ हू तेरे, आजा तेरा भोज लू मैं
दोस्ती में चीट करे, मूह में तेरे गोश्त डू मैं

पहले मैं प्यासा था, अब लेके आया बाढ़ मैं
चीखा हूँ बहुत तभी लगा हूँ दहाड़ने
सही खोदा तुमने हाटी निकाला है पहाड़ में
प्यार से क्या बात करू, आ जाते हैं लाद में

खुशियाँ सारी कागज़ी, पर बातें छिड़े कास्ट की
इतना गुस्सा क्यूँ छोटे, रंजिशे क्यू आपसी
मान मैं ओंकार, क्रॉस, चाँद भी और स्वास्तिक
जाना है खुदा को मैने तभी बना नास्तिक

इनडिपेंडेंट दिलसे और साथ में मेरे लेबल है
खाली मेरी तली थे अब भरा पड़ा टेबल है
रब का यह फेवर है सुन तभी ऐसे फ्लेवर है
काम का हू पक्का राजा तभी ऐसा तेवर है

तूफ़ानो में पाला हू, पाला हू मैं आग में
गला मे ताप में हूँ, तभी छोड़ू छाप में
जिगरे मई दूं है तो, लगे तू क्यूँ यह काँप ने
बार्स का बाप हू मैं, तभी कहे बाप रे

उजाले आए और चटा सारा darkness
मुदके तो देखो सारा जाग है मेरे साथ में
आया हूँ करके मई लंबे से फ़ासले
मुझको चुना है सुन रब का हूँ ख़ास मैं
I'm chosen I'm chosen I'm chosen I'm chosen
I'm chosen I'm chosen I'm chosen I'm chosen

का का का ख़तम कर कर डू तेरा lip lock (zippp)
बोली है रॅप और सुन जात है मेरी hip hop (hiphop)
जहाँ से होना चाहिए वही से हूँ मई थिक बहुत
गाने भी मैं गेया लेता हू, और बार्स है मेरे सिक बृह

शेरॉन को मूडके सुन बना हूँ मैं शायर आज
खून सियाही बनी, तभी चला है मुशायरा
जगह तेरी ले रहा हू ,मैं बढ़ा रहा हू दायरा
आयेज सब कुछ मेरा है, सुन मेरी है यह कायनात

Jordan का फन पर हूँ पर मैं जूतों पे नही खर्चू
कहते सारे दोस्त, रॅपर्स जैसे क्यू नही करतूत ?
उसकी मैं चीज़ों नही आदत को करू पर्स्यू
तेरा डरना लाज़मी है, आयेज खड़ा है अर्जुन

मेरी melody दे therapy, दे jealousy और allergy
यह पहले भी कहा था, मेरी लेगसी तो फैलेगी
मेरी territory मई जगह नही, मेरी लहरे दे energy
है अल्लेप्पे से बेवर्ली यह पीढ़ी मुझे हे सुनेगी

कोई बाला से मई गला नही साथ कड़ाके की कला थी
कोई जगह नही जहा सलाह नही सब मदारी मैं नाचा नही
कभी मनाली मई माला नही पर गले मई थी खरशि
मेरे कला की नही दलाली है नाकशी यह डरती

पकड़ी है गति अब नही कोई speed breaks
सक्सेस का भूका बाकी, नही है कोई cheat days
डूबा सागर मे, तभी मिला जाके सी face
काम से काम चोरी नही, बस यही है मेरा secret

I'm chosen I'm chosen I'm chosen I'm chosen
I'm chosen I'm chosen I'm chosen I'm chosen

Wissenswertes über das Lied Chosen von Dino James

Wann wurde das Lied “Chosen” von Dino James veröffentlicht?
Das Lied Chosen wurde im Jahr 2022, auf dem Album “D” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Chosen” von Dino James komponiert?
Das Lied “Chosen” von Dino James wurde von DINU JAMES komponiert.

Beliebteste Lieder von Dino James

Andere Künstler von Pop-rap