D N Me

DINU JAMES

You know what time it is
Aakash कहाँ है
Get you know D bro
D बोले तो Dino
Let's go

आह, डरता नही हूँ, स्ट्रॉंग मेरा पस्त था
वो टाइम था जब अपनो से था फासला
पर भाई ने कभी छ्चोड़ा मुझे अकेला नही
ई स्वेर हर जगह बोलूं, द मेरे साथ था
मैं जैसे उठा लाइफ लगे सर्कस (एस सिर)
वो याद दिलाता क्या है मेरा पर्पस (आन-हा)
सपनो को लेकर जाना नही है मार्गद
धीरे आयेज बढ़ा जैसे बढ़ता है बरगद
गेद्दी वेरसोवा के सटीएट मे और उदारियाँ दुकान मे
किताबो से सीखा नि ये शहर है मेरा कॉन्वाय
सर से लेकर पाँव तक मैं डूबा हुआ हूँ एहसान मे
मरने से बचाया मुझे मुंबई मेरी जान ने (बॉमबे)
दिया काफ़ी प्यार पर लिया मेरा टेस्ट रोज़
इसी ने सिखाया मुझे द को बना बेस्ट दोस्त
गिरते रॅपर उठे सुने झाड़ के ये जीन्स हो
उसी ने सिखाया, मुझे रुक ना तू लेट'स गो
मेरा धनदा रोज, और दूं था फ्लोर
साथ मे नही था एक ढंग का दोस्त
बनता डोर और शांत ही नि होता मेरे मॅन का शोर
थी शंका बोहट पर शांता बोहट
कुछ आता नही था पर दूं था बोहट
ऐसे अंजान लोगो मे मैं था रमता जोगी
जब कोई भी नही था तब द संग था ब्रो
कोई भी हालता थे हम दिन-रात, दिन-रात साथ थे
कदके हालत थे, हम बिंदास बिंदास साथ थे
कोई भी हालता थे हम दिन-रात, दिन-रात साथ थे
कदके हालत थे, हम बिंदास बिंदास साथ थे
ना हिप-होप की समझ और ना राप्पेरो का ग्रूप था
अंदर एक महसूस था जो बैठा था महफूज़ सा
बाहर कैसे लाउ बार्स, खुद से मैं ज़ुझता
बीट के इश्स बोर मे मैं शब्दो को बस तुस्ता
सिक मैं शुरू से पर मिला नि कुछ जाँच मे
द की शकल दिखी हर एक टूटे काँच मे
जो भी मुझे मिला सभी मिला सही वक़्त पे
अंदर से गरम हूँ छोटे पका कढ़ी नि आँच पे
वो लूसर वाले दिन, वो प्रेशर-कुक्कर वाले दिन
साथ हम चले थे बेटा उपरवाले बिन
वो मुँह पर खड़े बिल, वो ब्लूपेर वाले दिन
रॅक्स 2 रीचस की स्टोरी लूथर वाला किंग (किंग)
बड़े सारे लोग मुझे करे बड़ा पोक
खुद से ही भारी है मेरी पड़े पड़े छ्होट
हारे भरे नोट का मैं लेता नही लोड
दिल से जुड़े है मेरे सारे-सारे लोग
मैं चला, कटा, पाला, बड़ा था
एक दफ़ा मुझे पता नही था दफ़ा हो जाना
जब डरा द था खड़ा साथ मे बड़ा मज़ा था
कोई सलाह मे नि बड़ा बस बढ़ा चला जेया
मैं डरा, डरा, चला, चला, कल्लां खरा था
थी अनाप सनाप सलाह बेवजह रुका था
थी सनक मैने गाना चखा चढ़ा नशा सा
जब भगा-भगा तका वाहा दीनो खड़ा था (था)
कोई भी हालता थे हम दिन-रात, दिन-रात साथ थे
कदके हालत थे, हम बिंदास बिंदास साथ थे
कोई भी हालता थे हम दिन-रात, दिन-रात साथ थे
कदके हालत थे, हम बिंदास बिंदास साथ थे
जब कोई साथ नही था मेरे
सिर्फ़ द साथ था ब्रो
सो ओं युवर ओन
अपना ख़याल रखो और अपने द को पास रखो
Peace!

Wissenswertes über das Lied D N Me von Dino James

Wann wurde das Lied “D N Me” von Dino James veröffentlicht?
Das Lied D N Me wurde im Jahr 2022, auf dem Album “D” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “D N Me” von Dino James komponiert?
Das Lied “D N Me” von Dino James wurde von DINU JAMES komponiert.

Beliebteste Lieder von Dino James

Andere Künstler von Pop-rap