Bewafa Tera Muskurana

Rashmi Virag

मुझसे टकरा गए बाद मुद्दत के वो
मुझसे टकरा गए बाद मुद्दत के वो
और पहले के जैसा नशा छा गया
जिसको दफना के रखा था दिल में कहीं
फिर मेरे सामने वो समा छा गया
आंख तिरछी हुई लब हिले इस तरह
खुद बखुद मेरे होंठों पे शेर आ गया
बेवफा तेरा बेवफा तेरा
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
ज़ख्म तूने जो मुझे दिए हैं
दर्द अब तक गया ही नहीं है

तेरी तस्वीर मैंने जला दी
अपनी तकदीर खुद ही मिटा दी
तू मुझे जब कभी याद आया
दिल ने सौ दफा बद्दुआ दी
ख्वाब से भी तुझे बेदखल कर दिया
छोड़ कर मैं तुझे बड़ी दूर आ गया
बेवफा होंगे बेवफा होंगे लाखों हजारों
कोई कामजर्फ तुझसा नहीं है
दिल को अब मेरे होश आ गया है
पहले जैसा शराबी नहीं है
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है

मोहब्बत के तराजू मेंवफ़ा कामज़ोर थी तेरी
अंधेरों से तुम्हारे बच सकी ना रौशनी मेरी
जिसे माना खुदा मैंने उसी ने दिल मेरा तोड़ा
मुझे धोखा दिया ऐसा कहीं का भी नहीं छोड़ा
फिर कभी ना किसी से लगाऊंगा दिल
ये सबक मुझको लूटने के बाद आ गया
बेवफा मेरा हाँ बेवफा मेरा
बेवफा मेरा कातिल है तू ये
तुझको अब तक पता ही नहीं है
ये भी सच है की ये बात मैंने
तुझको अब तक बतायी नहीं है
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है

Wissenswertes über das Lied Bewafa Tera Muskurana von Jubin Nautiyal

Wer hat das Lied “Bewafa Tera Muskurana” von Jubin Nautiyal komponiert?
Das Lied “Bewafa Tera Muskurana” von Jubin Nautiyal wurde von Rashmi Virag komponiert.

Beliebteste Lieder von Jubin Nautiyal

Andere Künstler von Pop rock