Humko Tumse

Jubin Nautiyal, Rocky Khanna

हमको तुमसे प्यार है कितना
कैसे हम समझाएँगे

हमको तुमसे प्यार है कितना
कैसे हम समझाएँगे
सिमटे हुए से यह मेरे इरादे
तुमको सदा ही चाहेंगे
क्या रखा है और इस दिल में
कैसे बतलाएँगे
दिल को चिर के अपना दिखा दें
तुम जो कहो मार जाएँगे
हमको तुमसे प्यार है कितना
कैसे हम समझाएँगे

तू जो कहे तो दुनिया भुला दें
यह भी तू आज़मा ले
शिद्दत इतनी मेरी वफ़ा में
तेरा भी दिल पिघला दें
क्या मक़सद है
और इस दिल को कितना सताओगे
तुम ना मिले तो करते हैं वाडा
फिर ना किसिको चाहेंगे
हमको तुमसे प्यार है कितना
कैसे हम समझाएँगे

तू जो ना हो तो
तुझसे आख़िर कैसे हम कह पायें
इतनी बेचैनी है आख़िर
कैसे दिल बहलायेंगे
आग लगी है जो इस दिल में
कैसे हम बुझायेँगे
रोशन जो हो तेरी दुनिया
तेरे लिए जल जाएँगे
हमको तुमसे प्यार है कितना
कैसे हम समझाएँगे

इतनी ज़ालिम है तेरी यादें
हस्ते हस्ते रुला दें
तुझसे कटे दिन
तुझसे ही रातें
कैसे हम ये भुला दें
क़तरा क़तरा और इस दिल को
कितना रलाओगे
तोड़ दिया ये दिल जो तुमने
फिर भी तुमको चाहेंगे
हमको तुमसे प्यार है कितना
कैसे हम समझाएँगे

Wissenswertes über das Lied Humko Tumse von Jubin Nautiyal

Wer hat das Lied “Humko Tumse” von Jubin Nautiyal komponiert?
Das Lied “Humko Tumse” von Jubin Nautiyal wurde von Jubin Nautiyal, Rocky Khanna komponiert.

Beliebteste Lieder von Jubin Nautiyal

Andere Künstler von Pop rock