Pehle Pyaar Ka Pehla Gham

Javed Akhtar

बिन बोले यूँ तेरा जाना
शायद ना सेह पाए हम
इतनी सारे साँसें है पर
इक भी ना ले पाए हम
आ भी जा ना आए तो
सच मच ही ना मर जाए हम
पहले प्यार का पहला गम
पहली बार है आँखे नम
पहले प्यार का पहला गम
पहली बार है आँखे नाम
पहला है तन्हाई का ये मौसम
अरे आ भी जाओ वरना रो देंगे हम

मेरा तन मन सारा तेरे रंग में रंगाया
मेरी रूह में तेरा इश्क़ बसे
मैने सुध बुध खोई सारा चैन गवाया
तू जो साथ नही धड़कन ना चले

आ भी जाओ वरना रो देंगे हम
पहले प्यार का पहला गम

सज धज के तेरी मैं राह तकूं
सज धज के तेरी मैं राह तकूं
तारीख बता कब आओगे
बात दिनों की या बरसों की
कितना वक़्त लगाओगे
आ भी जाओ वरना रो देंगे हम

माना के दूरी सी है
थोड़ी मजबूरी भी है
लेकिन एक दिन बदलेंगे ये मौसम
हा तुमको ज़्यादा रोने ना देंगे हम

मेरी नींद में ख्वाब में सब में तू
मैं तेरी हूँ और मुझ में तू
है यक़ीन खुद से ज़्यादा तुझपे
बस इतनी अरज़ से तोड़ ना तू

आ भी जाओ वरना रो देंगे हम(आ भी जाओ वरना रो देंगे हम)
पहले प्यार का पहला गम

Wissenswertes über das Lied Pehle Pyaar Ka Pehla Gham von Jubin Nautiyal

Wer hat das Lied “Pehle Pyaar Ka Pehla Gham” von Jubin Nautiyal komponiert?
Das Lied “Pehle Pyaar Ka Pehla Gham” von Jubin Nautiyal wurde von Javed Akhtar komponiert.

Beliebteste Lieder von Jubin Nautiyal

Andere Künstler von Pop rock