Pehli Baarish Mein

Gurpreet Saini, Gautam G Sharma

तेरे आने पे जाने क्यूँ
मेरी दुनियाँ ठेहेर जाये
तु जाए तो जाने क्यूँ
तेरा चेहरा नजर आये
हर सुबह घर से निकलूं
किसी और जगा जाने को
पर राह वो ले लेता हूँ
जो तेरे घर जाये
मैं भिगना चाहता हूँ
तेरे प्यार की बरसातों में
कही बीत ना जाये सावन
इसी गुजारिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना
पहली बारिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना
पहली बारिश में
दिल दिल नहीं रहा
मेरा तेरी चाहत में
दिल दिल नहीं रहा
मेरा तेरी चाहत में
मैं हो गया हूँ दिवाना
पहली बारिश में
तारे ढूंढा करता हूँ
भरी बरसातों में
मैं हो गया हूँ दिवाना
पहली बारिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना
पहली बारिश में
पहली बारिश में

हाँ तेरे लब्ज़ से बुँदे जो टकराये
तेरी जुल्फों से जो झलक जाये
पानी में आग ही लग जाये
इस भीगी रात में
इसमें मेरी कोई गलती नहीं
कभी चलती है कभी चलती नहीं
धड़कन ये मेरी संभलती नहीं
जब तु हो साथ में
आँखें ना खोलूं इस डर से
तेरा खाब टूट ना जाये
क्या हाल कर दिया मेरा
तेरी ख्वाईश ने
मैं हो गया हूँ दिवाना
पहली बारिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना
पहली बारिश में
दिवाना दिवाना दिवाना
चाहत में तेरी मैं दिवाना
दिवाना दिवाना दिवाना
चाहत में तेरी मैं दिवाना
होठों की ये नरमियाँ
सावन की ये बिजलियाँ
आँखों में खोने दो
होती है होने दो
थोड़ी हसीं गलतियाँ
ए बादल आज बरस जा
मेरी सिरफिश में
ए बादल आज बरस जा
मेरी सिरफिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना
पहली बारिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना
पहली बारिश में
दिल दिल नहीं रहा
मेरा तेरी चाहत में
मैं हो गया हूँ दिवाना
पेहेली बारिश में
तारे ढूंढा करता हूँ
भरी बरसातों में
मैं हो गया हूँ दिवाना
पेहेली बारिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना
पहली बारिश में
मैं हो गया हूँ दिवाना
पहली बारिश में

Wissenswertes über das Lied Pehli Baarish Mein von Jubin Nautiyal

Wer hat das Lied “Pehli Baarish Mein” von Jubin Nautiyal komponiert?
Das Lied “Pehli Baarish Mein” von Jubin Nautiyal wurde von Gurpreet Saini, Gautam G Sharma komponiert.

Beliebteste Lieder von Jubin Nautiyal

Andere Künstler von Pop rock