Suna Hai

Rashmi Virag

सुना है तेरे दिल पे मेरा
कहीं ना कहीं नाम लिखा है
देखो ना मेरी आँखों में तुम
छिपा है मेरा ख्वाब छिपा है
कैसे बताऊँ कितना चाहूँ मैं तुम्हें
लेजा ज़रुरत हो तो मेरी धड़कनें
इनमें सुनाई देगी मेरी ख्वाहिशें

रहते है ना ये हमेशा
रंग रूप दोनों
ज़िंदगी का ये सफर है
छाँव धुप दोनों
इन हवाओं में रहेगी
तेरी मेरी खुशबू
तेरे पीछे मैं चलूँगा
जहाँ जायेगा तू
सुना है तेरी तकदीरों में
तुम्हारा मेरा मेल लिखा है
जो ऐसा हो तो क्या डरना फिर
देखें तो ज़रा क्या होता है
मर जाने से पहले
मैं जी लूँ तुम्हें
लेजा ज़रुरत हो तो मेरी धड़कनें
इनमें सुनाई देगी मेरी ख्वाहिशें

Wissenswertes über das Lied Suna Hai von Jubin Nautiyal

Wer hat das Lied “Suna Hai” von Jubin Nautiyal komponiert?
Das Lied “Suna Hai” von Jubin Nautiyal wurde von Rashmi Virag komponiert.

Beliebteste Lieder von Jubin Nautiyal

Andere Künstler von Pop rock