Teri Galliyon Se

Rashmi Virag

मेरी मोहब्बत में
कमी जो नज़र आए
सॉफ सॉफ कह देना
कसम है तुझे
तेरी निगाहों में
जो आँसू कभी आए
वहीं जान दे दूँगा
कसम है मुझे
मुझसा दोबारा कोई
आशिक़ ना आएगा
बात यह समझ में
क्यूँ ना आए तुझे
इक दिन ज़माना मेरे
किससे सुनाएगा
अलग था दीवाना
जिसने चाहा तुझे
तेरी गलियों से
तेरी गल्लियों से उठेगा
जनाज़ा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ के
सलाम करेंगे
तेरी गल्लियों से
उठेगा जनाज़ा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ
के सलाम करेंगे
तन्हायओं में मेरा
नाम गुनगुना लेना
ख्वाबों में आ
जौंगा मिलने तुझे
तेरी गलियों से
तेरी गल्लियों से उठेगा
जनाज़ा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ के
सलाम करेंगे
तेरी गल्लियों से
उठेगा जनाज़ा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ
के सलाम करेंगे

जिस्म जलेगा
राख बचेगी
रूह मगर यह
तेरे पास रहेगी
दिन भी ढलेगा
रत्त बदलेगी
लेकिन मोहब्बत
मेरी मित्त ना सकेगी
फिर से तुम्हारी खातिर
दुनिया में आएँगे
गैर का ना होने
देंगे यारा तुझे
तेरी गलियों से
तेरी गल्लियों से
उठेगा जनाज़ा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ
के सलाम करेंगे
तेरी गल्लियों से
उठेगा जनाज़ा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ
के सलाम करेंगे

यादों में मेरी
ना आँसू बहाना
मरके भी मुझको
है इश्क़ निभाना
मैं खुश्बू सा बनके
हवाओं में लिपट
के चुऊन्गा तुझे
दुनिया से डोर
चला हूँ मगर
मेरी रूह तुम्हारे
ही पास रहेगी
पूरी तरह से
बिच्छाद नही पवँगा
यारा मेरे
फिर से जानम
लेकर मैं
तेरे पास अवँगा
हाथ दिल पे
रख के अपने
बुलाना मुझे
तेरी गलियों से
तेरी गल्लियों से
उठेगा जनाज़ा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ
के सलाम करेंगे
तेरी गल्लियों से
उठेगा जनाज़ा जब मेरा
लोग सारे उठ उठ
के सलाम करेंगे

Wissenswertes über das Lied Teri Galliyon Se von Jubin Nautiyal

Wer hat das Lied “Teri Galliyon Se” von Jubin Nautiyal komponiert?
Das Lied “Teri Galliyon Se” von Jubin Nautiyal wurde von Rashmi Virag komponiert.

Beliebteste Lieder von Jubin Nautiyal

Andere Künstler von Pop rock