Tere Mere Pyar Ki

Vishweshwar Sharma

तेरे मेरे प्यार की बँध गयी
जब यह डोर मचा दूँगा शोर
जमाना चाहे जो कहे सो कहे

हो ओ धीरे धीरे बोल पिया
है यह आपस की बात
मिला तेरा साथ
जमाना कही यह सहे ना सहे

बाँहो मे तेरी बाँहे रहेगी
तो ठोकर मे होगा जमाना
ठोकर मे होगा जमाना

दिल की यह बाते रहने दो दिल मे
क्या है ज़रूरी जताना
क्या है ज़रूरी जताना

मै ना कहूँगा तो दुनिया कहेगी
यह बात एक दिन तो खुलके रहेगी

धीरे धीरे
अरे धीरे धीरे बोल पिया है यह आपस की बात
मिला तेरा साथ
जमाना कही यह सहे ना सहे

देखो हमारे दिल मिल गये हैं
दिल के सहारे चलेंगे
दिल के सहारे चलेंगे

हम जो चलेंगे चलेंगी बहारे
सारे सितारे चलेंगे
सारे सितारे चलेंगे

दुनिया तो जलती है जलती रहेगी

मगर प्यार की रसम चलती रहेगी

तेरे मेरे अरे (तेरे मेरे अरे)
अरे तेरे मेरे प्यार की बँध गयी (तेरे मेरे प्यार की बँध गयी)
जब यह डोर मचा देंगे शोर (जब यह डोर मचा देंगे शोर)
जमाना चाहे जो कहे सो कहे (जमाना चाहे जो कहे सो कहे)

Beliebteste Lieder von Kanchan

Andere Künstler von Dance music