Apney Pyar Ke Sapney

ANAND BAKSHI, R BURMAN

अपने प्यार के सपने सच हुए आहा आहा
अपने प्यार के सपने सच हुए
होंठों पे गीतों के फूल खिल गए
सारी दुनियाँ छोड़ के मन मीत मिल गए
अपने प्यार के सपने सच हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए

पल भर को मिले जो अंखियाँ
देखूँ मैं सुनी हैं जो बतियाँ
पढ़ लूँ मैं तोरे नैनों की पतियाँ
पल भर को मिले जो अंखियाँ
देखूँ मैं सुनी हैं जो बतियाँ
बिना देखे तुम देखो मेरी आँखों से
अपने प्यार के सपने सच हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए

काँटों से भरी थी जो गलियाँ
उन में खिली हैं अब कलियाँ
झूमो नाचो मनाओ रंगरेलियाँ
काँटों से भरी थी जो गलियाँ
उन में खिली हैं अब कलियाँ
चलो सजना कहें चलके सारे लोगों से
अपने प्यार के सपने सच हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए

जब जब मिले जीवन ओ सजना
तुम ही मुझे पहनाओ कंगना
तेरी डोली रुके मेरे अंगना
ओ जब जब मिले जीवन ओ सजना
तुम ही मुझे पहनाओ कंगना
मेरा घुंघटा तुम खोलो अपने हाथों से
अपने प्यार के सपने सच हुए
होंठों पे गीतों के फूल खिल गए
सारी दुनिया छोड़ के मन मीत मिल गए
अपने प्यार के सपने सच हुए

Wissenswertes über das Lied Apney Pyar Ke Sapney von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Apney Pyar Ke Sapney” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Apney Pyar Ke Sapney” von Kishore Kumar wurde von ANAND BAKSHI, R BURMAN komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score