Chhodo Yeh Nigahon Ka Ishara

Majrooh Sultanpuri, Roshan Rajesh

छोडो ये निगाहो का इशारा
सौदा है ये ज़िन्दगी का यारा
सुनना है तुम्हारी जुबां से
के तुमको हमसे प्यार है

दिल से हो जब दिल की बाते यारा
दिल वाले को काफी है ये इशारा
जब कोई निगाहें झुका ले
तो समझो इकरार है

देखो जी अदाओ की पहेली न बुझाओ
दीवाने को और भी दीवाना ना बनाओ

अरे इतना भी न समझे होके आशिक हमारे
वही मेरे होठों पे जो दिल में तुम्हारे
क्या है मेरे दिल में अभी से ये कह देना दुश्वार है

धड़कन भी हमारी क्या सुनाई नहीं देती
चहरे की ये लै क्या गवाही नहीं देती

अरे चेहरे की ये लाली, धड़कन के फसाने
मैं तो मानूं यार मेरा दिल नहीं माने

सुन लो फिर हमारी जुबां से
हो हमको तुमसे प्यार है
दिल से हो जब दिल की बाते यारा
हो दिल वाले को काफी है ये इशारा
सुनना है तुम्हारी जुबां से
हो हमको तुमसे प्यार है

Wissenswertes über das Lied Chhodo Yeh Nigahon Ka Ishara von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Chhodo Yeh Nigahon Ka Ishara” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Chhodo Yeh Nigahon Ka Ishara” von Kishore Kumar wurde von Majrooh Sultanpuri, Roshan Rajesh komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score