Ek Mehbooba Ek Mehboob Tha

Indeewar, Kamal Joshi, Usha Khanna

ला ला ला ला ला ला
एक महबूबा एक महबूब था
एक दूसरे में प्यार भी खूब था
उतरी थी हसीना जैसे आसमान से
बोली आज़माने को नौजवान से
माँ का दिल निकल कर जब तुम लोगे
मेरा पहला पहला प्यार तब तुम पाओगे
एक महबूबा एक महबूब था
एक दूसरे में प्यार भी खूब था

हुस्न के दीवाने का देखो तो होसला
चीर के सीना माँ का दिल निकल कर चला
गिर पड़ा वो रस्ते में ठोकर जो खाई
गिरते ही माँ के दिल से आवाज ये आई
चोट तो नहीं आयी तुझको ए मेरे राज़
फूल सी ज है तेरी तू रखना अपना ख्याल
जल्दी से दिल लेके मेरा जा तू उसके पास
होने वाली बहू मेरी होगी तन्हा उदास
एक महबूबा एक महबूब था
एक दूसरे में प्यार भी खूब था
ला ला ला ला ला ला

मने अपने खून से जिस पौधे को सींचा
काट दिया उस पौधे ने घर का ही बगीचा
प्यार पे हक़ है पत्नी का तो माँ भी है हक़दार
एक ही दामन में न भरे कोई अपना सारा प्यार
लड़की बीवी की बस बाहों में झूल के
आज कल के बेटे बैठे माँ को भूल के
आज कल के बेटे बैठे माँ को भूल के
माँ को भूल के
माँ को भूल के
माँ को भूल के

Wissenswertes über das Lied Ek Mehbooba Ek Mehboob Tha von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Ek Mehbooba Ek Mehboob Tha” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Ek Mehbooba Ek Mehboob Tha” von Kishore Kumar wurde von Indeewar, Kamal Joshi, Usha Khanna komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score