Gaadi Bula Rahi Hai [Classic Revival]

ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
चलना ही ज़िंदगी है, चलती ही जा रही है
गाड़ी बुला रही है, सिटी बजा रही है

देखो वो रेल, बच्चों का खेल, सीखो सबक जवानो
देखो वो रेल, बच्चों का खेल, सीखो सबक जवानो
सर पे है बोझ, सीने मे आग, लब पर धुआँ है जानो
फिर भी ये गा रही है, नगमे सुना रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है

आगे तूफान, पिछे बरसात, उपर गगन मे बिजली
आगे तूफान, पिछे बरसात, उपर गगन मे बिजली
सोचे ना बात, दिन हो के रात, single हुआ के निकली
देखो वो आ रही है, देखो वो जा रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है

गाड़ी को देख, कैसी है नेक, अच्छा बुरा ना देखे
गाड़ी को देख, कैसी है नेक, अच्छा बुरा ना देखे
सब है सवार, दुश्मन के यार, सबको चली ये लेके
जीना सीखा रही है, मरना सीखा रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है

गाड़ी का नाम, ना कर बदनाम, पटरी पे रख के सर को
गाड़ी का नाम, ना कर बदनाम, पटरी पे रख के सर को
हिम्मत ना हार, कर इंतज़ार, आ लौट जाए घर को
ये रात जा रही है, वो सुबह आ रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है
गाड़ी बुला रही है, सीटी बजा रही है

Wissenswertes über das Lied Gaadi Bula Rahi Hai [Classic Revival] von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Gaadi Bula Rahi Hai [Classic Revival]” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Gaadi Bula Rahi Hai [Classic Revival]” von Kishore Kumar wurde von ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score