Ham Bhi Rahon Men Khade Hain [Duet]

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

सलाम साब अरे सलाम मेमसाब
अरे जरा इधर भी नजर फेकिये
अहा अहा अहा एहे ओहो इहि ओहो ओहो

अहा हा हा हा
अरे भोनि तो हो गयी
ए जियो राजा
अरे जियो रानी
अरे हा रे हा हा हा हा
ओ ले लो ले लो दुआ किसी बेक़रार की
हम भी राहों में खड़े हैं
यार इधर देख लो
हम भी राहों में खड़े हैं
यार इधर देख लो
जानेमन प्यार से एक नज़र देखलो
हम भी राहों में खड़े हैं
यार इधर देख लो
जानेमन प्यार से एक नज़र देखलो
हम भी राहों में खड़े हैं

हम दुखों के पाले हैं
हा मगर दिलवाले हैं
एक नज़र पे लुट जाए
ऐसे हम मतवाले हैं

हो हो हो
अपने हो या बेगाने
हम तो सब के दीवाने
हर गली में बाहो के
हार हमने डाले हैं
हो यही तो है गलिया वो प्यार की
आनेवालो आनेवालो मेरे दिल का नज़र देखलो
ओ जानेमन प्यार से एक नज़र देखलो(जानेमन प्यार से एक नज़र देखलो)
हम भी राहों में खड़े हैं(हम भी राहों में खड़े हैं) ए भाई

दिल का साथी हैं जब दिल
कैसा रास्ता क्या मंज़िल
चल पड़ो तो रस्ता हैं
ठहर जाओ तो मंज़िल

रंग यह बाज़ारो का
रूप यह दिलदारों का
जो नज़ारा देखो हैं
चूम लेने के काबिल
हो हवा खाने वालो
मेरे गुलज़ार की
क्या हो थोड़ा सा ए भाई
क्या हो थोड़ा सा
हमे भी अगर देख लो
जानेमन प्यार से एक नज़र देखलो(जानेमन प्यार से एक नज़र देखलो)
हम भी राहों में खड़े हैं(हम भी राहों में खड़े हैं)

हम तो चाहत से हारे
फिरते हैं मारे मारे
तुम रहो हस्ते बस्ते
साथ हो चंदा तारे
फिर यूहीं जाने जाना
कल कही पे मिल जाना
हम चले गाते नगमे
खुश रहो तुम भी प्यारे
ओ जाओ लुटो मज़े श्याम हैं बहार की
जाते जाते ओ मामू
जाते जाते हो सके तो ए इधर देख लो
जानेमन प्यार से एक नज़र देखलो(जानेमन प्यार से एक नज़र देखलो)
हम भी राहों में खड़े हैं(हम भी राहों में खड़े हैं)

हो किसी रुत का बादल
गीर के फिर खुल जाता हैं
हो अँधेरा जैसा भी
आखिर रस ढल जाता हैं

दिल सदा जिसको ढूंढे
ममता जिसको ढूंढे
खो गया हो जो कोई
इक दिन मिल जाता हैं
हो सुनो रूकती नहीं रुत इंतज़ार की
हम भी राहों में
हाये हाये
हम भी राहों में खड़े हैं
यार इधर देख लो
जानेमन प्यार से एक नज़र देखलो

ले लो ले लो दुआ किसी बेक़रार की
हम भी राहों में खड़े हैं
यार इधर देख लो
जानेमन प्यार से एक नज़र देखलो(जानेमन प्यार से एक नज़र देखलो)
हम भी राहों में खड़े हैं(हम भी राहों में खड़े हैं)
अरे भाई आप लोग भी गायीये मेरे साथ
अरे गायीये गायीये

अहा (ला ला ला ला)
ओये ओये (ला ला ला ला)
ला ला ला ला
अहा (ला ला ला ला)

हम भी राहों में खड़े हैं(ओये)
यार इधर देख लो
जानेमन प्यार से एक नज़र देखलो(अरे जरा इधर देख ले मेहरबान प्यार हे)
देखले देखले
हम भी राहों में खड़े हैं(राहों में खड़े हैं)
यार इधर देख लो (ओ इधर देख ले पगले)
जानेमन प्यार से एक नज़र देखलो(प्यार से)
हम भी राहों में खड़े हैं(ओहो)
यार इधर देख लो(ओहो ओहो)
जानेमन प्यार से एक नज़र देखलो(जानेमन )

Wissenswertes über das Lied Ham Bhi Rahon Men Khade Hain [Duet] von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Ham Bhi Rahon Men Khade Hain [Duet]” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Ham Bhi Rahon Men Khade Hain [Duet]” von Kishore Kumar wurde von Majrooh Sultanpuri, R D Burman komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score