Humka Maafi Dai Do

Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

अच्छा कहो चाहे बुरा कहो
झूठा चाहे सचचा कहो
अच्छा कहो बुरा कहो झूठा कहो सचचा कहो
हमको सब क़बूल
हमसे भूल हो गई
हमका माफ़ी दईदो
हमसे भूल हो गई
हमका माफ़ी दईदो
हाँ जी भूल हो गई
हमका माफ़ी दईदो
अच्छा कहो चाहे बुरा कहो
झूठा चाहे सचचा कहो
हमको सब क़बूल
हमसे भूल हो गई
हमका माफ़ी दईदो
हाजी भूल हो गई
हमका माफ़ी दईदो

कुछ कर लो नहीं मानूँ
तुम क्या हो मैं जानूं
मैं सूरत को न देखूं
मैं दिल को पहचानूँ
ऐसे हो वैसे हो कैसे कहूँ कैसे हो

ऐसा हूँ कैसा हूँ जैसा कहा वैसा हूँ
बात पे डालो धुल
हमसे भूल हो गई
हमका माफ़ी दईदो
हमसे भूल हो गई
हमका माफ़ी दईदो

मैं किससे डरता हूँ
देखो क्या करता हूँ
लो फाँसी लगा के
मैं तुम पे मरता हूँ
खाना नहीं पीना नहीं तुम बिन जीना नहीं
जीना नहीं जीना नहीं तुम बिन जीना नहीं
जीना नहीं है जीना नहीं
जीना नहीं है जीना नहीं

खिलौना जान कर तुम तो
मेरा दिल तोड़ जाते हो
गली हम ने कही थी तुम
तो दुनिया छोड़ जाते हो

नहीं-नहीं रोना नहीं ऐसा कभी होना नहीं
ऐसा कभी होना नहीं रोना नहीं रोना नहीं
मरना है फ़िज़ूल
हमसे भूल हो गई
हमका माफ़ी दईदो
ओ हमसे भूल हो गई
हमका माफ़ी दईदो

हम हम हम हम हम
आ आ आ आ आ

मौसम है मस्ताना
ऐसे में मत जाना

पीछे मत आना
मेरे पीछे मत आना

जाना है तो चली जाओ नखरे न दिखलाओ
चली जाओ

अरे अरे अरे अरे
ऐसे मत रूठ जाओ
अच्छा नहीं जाती आओ
हसदो खिलके फूल
हमसे भूल हो गई
हमका माफ़ी दईदो
हमसे भूल हो गई
हमका माफ़ी दईदो
हाजी भूल हो गई
हमका माफ़ी दईदो

हमका माफ़ी दईदो
नहीं नहीं
हा हा माफ़ी दईदो
दैदी (हा हा)
हमका माफ़ी दईदो
कहना दैदी

Wissenswertes über das Lied Humka Maafi Dai Do von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Humka Maafi Dai Do” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Humka Maafi Dai Do” von Kishore Kumar wurde von Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score