Ijaazat Ho To Main Kuchh Aapse

Kamal Joshi, S H Bihari, Usha Khanna

इजाज़त हो तो मैं कुछ आप से गुस्ताख़ियाँ कर लूँ
इजाज़त हो तो मैं कुछ आप से गुस्ताख़ियाँ कर लूँ
चुरा कर शोख़ियाँ आँखों की अपना दिल जवाँ कर लूँ
चुरा कर शोख़ियाँ आँखों की अपना दिल जवाँ कर लूँ
इजाज़त हो तो मैं कुछ आप से गुस्ताख़ियाँ कर लूँ

बड़ा ही शोख है ये आपका भी रंग होठों का
बड़ा ही शोख है ये आपका भी रंग होठों का
अगर मिल जाए ये थोड़ा सा
गुलाबी रंग होठों का
गुलाबी रंग होठों का
तो सद के हुस्न पे रंगीन अपनी दास्ताँ कर लूँ
चुरा कर शोख़ियाँ आँखोंकी अपना दिल जवाँ कर लूँ
इजाज़त हो तो मैं कुछ आप से गुस्ताख़ियाँ कर लूँ

अगर आता है आँखों को तुम्हारी तीर बरसाना
अगर आता है आँखों को तुम्हारी तीर बरसाना
तो मैं भी जानता हूँ प्यार की राहों में मर जाना
इन्हीं राहों में मर जाना
मगर इतना तो मौका दो के हाल-ए-दिल बयाँ कर लूँ
चुरा कर शोख़ियाँ आँखों की अपना दिल जवाँ कर लूँ
इजाज़त हो तो मैं कुछ आपसे गुस्ताख़ियाँ कर लूँ

Wissenswertes über das Lied Ijaazat Ho To Main Kuchh Aapse von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Ijaazat Ho To Main Kuchh Aapse” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Ijaazat Ho To Main Kuchh Aapse” von Kishore Kumar wurde von Kamal Joshi, S H Bihari, Usha Khanna komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score