Kahe Paise Pe

ANANDJI KALYANJI, ANJAAN, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

हे हे चार पैसे क्या मिले
क्या मिले भई क्या मिले
वो ख़ुद को समझ बैठे ख़ुदा
वो ख़ुदा ही जाने अब होगा तेरा अंजाम क्या
काहे पैसे पे
काहे पैसे पे इतना ग़ुरूर करे है
काहे पैसे पे इतना ग़ुरूर करे है
यही पैसा तो
यही पैसा तो
अपनों से
दूर करे है
दूर करे है
काहे पैसे पे इतना ग़ुरूर करे है ग़ुरूर करे है

सोने-चाँदी के ऊँचे महलों में
दर्द ज़्यादा है चैन थोड़ा है
दर्द ज़्यादा है चैन थोड़ा है
इस ज़माने में पैसे वालों ने
प्यार छीना है दिल को तोड़ा है
प्यार छीना है दिल को तोड़ा है
पैसे की अहमियत से तो इन्कार नहीं है
पैसा ही मगर सब कुछ सरकार नहीं है
इन्साँ-इन्साँ है पैसा-पैसा है
दिल हमारा भी तेरे जैसा है
है भला पैसा तो बुरा भी है
ये ज़हर भी है ये नशा भी है
ये ज़हर भी है ये नशा भी है
ये नशा कोई
ये नशा कोई
धोखा ज़रूर करे है
यही पैसा तो हा
यही पैसा तो
अपनों से
दूर करे है
दूर करे है
काहे पैसे पे इतना ग़ुरूर करे है ग़ुरूर करे है
अरे चले कहाँ
ऐ पैसे से क्या-क्या तुम यहाँ ख़रीदोगे
हे दिल ख़रीदोगे या के जाँ ख़रीदोगे
बाज़ारों में प्यार कहाँ बिकता है
दुकानों पे यार कहाँ बिकता है
फूल बिक जाते हैं ख़ुश्बू बिकती नहीं
जिस्म बिक जाते हैं रूह बिकती नहीं
चैन बिकता नहीं ख़्वाब बिकते नहीं
दिल के अरमान बेताब बिकते नहीं
अरे पैसे से क्या-क्या तुम यहाँ ख़रीदोगे
हे दिल ख़रीदोगे या के जाँ ख़रीदोगे
हे इन हवाओं का मोल क्या दोगे
इन घटाओं का मोल क्या दोगे
अरे इन ज़मीनों का मोल हो शायद
आसमानों का मोल क्या दोगे
हे इन हवाओं का मोल क्या दोगे
इन घटाओं का मोल क्या दोगे
अरे इन ज़मीनों का मोल हो शायद
आसमानों का मोल क्या दोगे
पास पैसा है तो है ये
दुनिया हसीं
दुनिया हसीं
हो ज़रूरत से ज़्यादा तो
मानों यक़ीं
मानों यक़ीं
ये दिमाग़ों में
ये दिमाग़ों में
पैदा फ़ितूर करे है
यही पैसा तो
यही पैसा तो
अपनों से
दूर करे है
दूर करे है
काहे पैसे पे इतना ग़ुरूर करे है ग़ुरूर करे है

Wissenswertes über das Lied Kahe Paise Pe von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Kahe Paise Pe” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Kahe Paise Pe” von Kishore Kumar wurde von ANANDJI KALYANJI, ANJAAN, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score