Kahin Se Oonchi Kahin Se Nichi
कहीं से उँची कहीं से नीची
सड़क ज़माने की
संभाल के, संभाल के,
संभाल के चलना बाबू जी
संभाल के चलना बाबू जी
ओये कहीं से उँची कहीं से नीची
सड़क ज़माने की
संभाल के, संभाल के,
संभाल के चलना बाबू जी
संभाल के चलना बाबू जी
चलना खोल के आँखे बाबू
देख के पिच्छा आगा बाबू
देख के पिच्छा आगा
अरे आँख लगी तो
चोर फटाफट घटरी लेके भगा
रे फटाफट घटरी लेके भगा
रास्ता तुझे भुला ना दे
ये भड़क ज़माने की
ये भड़क ज़माने की
संभाल के, संभाल के,
संभाल के चलना बाबू जी
संभाल के चलना बाबू जी
दुनिया के गुलज़ार मे
काँटे लाख फूल दो चार
काँटे लाख फूल दो चार
अरे सोच साँझ के करना बाबू जी
इस दुनिया से प्यार बाबू
इस दुनिया से प्यार
खुजली से भी ज़ोरदार है
कड़क ज़माने की
अरे वा, आए कड़क ज़माने की
संभाल के, संभाल के,
संभाल के चलना बाबू जी
संभाल के चलना बाबू जी
दर के ना जीना मार के ना जीना
जीना अकड़ आकड़ा के बाबू
जीना अकड़ अकड़ के
अरे झुका तो चिट कर देगी
दुनिया गर्दन तेरी पकड़ के
हो बाबू गर्दन तेरी पकड़ के
टन के सीना
टन के सीना हँसी उड़ा दे
बेधड़क ज़माने की
बेधड़क ज़माने की
संभाल के, संभाल के
संभाल के चलना बाबू जी
संभाल के चलना बाबू जी
कहीं से उँची कहीं से नीची
सड़क ज़माने की
संभाल के, संभाल के
संभाल के चलना बाबू जी
संभाल के चलना बाबू जी.