Karvaten Badalte Rahe [Jhankar Beats]

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

हो करवटें बदलते रहे सारी रात हम
करवटें बदलते रहे सारी रात हम
आप की कसम
आप की कसम
हो करवटें बदलते रहे सारी रात हम
आप की कसम
आप की कसम
ग़म न करो दिन जुदाई के बहुत हैं कम
आप की कसम
आप की कसम

यद् तुम आते रहे एक हूक सी उठती रही
नींद मुझसे
रात भर बैरण निगोड़ी चाँदनी चुभती रही
रात भर बैरण निगोड़ी चाँदनी चुभती रही
आग सी जलती रही गिरती रही शबनम
आप की कसम
आप की कसम

झील सी आँखों में आशिक़ दुबके खो जायेगा
जुल्फ के साये में दिल अरमान भरा सो जायेगा
तुम चले जाओ नहीं तो कुछ न कुछ हो जायेगा
डगमगा जायेंगे ऐसे हाल में कदम
आप की कसम
आप की कसम

रूठ जाएँ हम तो तुम हमको मन लेना सनम
दूर हों तो पास हमको तुम बुला लेना सनम
कुछ गिला हो तो गले हमको लगा लेना सनम
टूट न जाये कभी यह प्यार की कसम
आप की कसम
आप की कसम (आप की कसम )

Wissenswertes über das Lied Karvaten Badalte Rahe [Jhankar Beats] von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Karvaten Badalte Rahe [Jhankar Beats]” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Karvaten Badalte Rahe [Jhankar Beats]” von Kishore Kumar wurde von ANANDSHI BAKSHI, R D Burman komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score