Kisko Chahoon Kisko Na Chahoon

Asad Bhopali, Sattar Lala Assar

हे हे हे हे हाय हाय हाय
अरे किसको चाहूँ और किसको ना चाहूँ
किसको चाहूँ किसको ना चाहूँ
हर सूरत है प्यार के काबिल
कहीं धड़कता नहीं मेरा दिल
जाने कहाँ हैं मेरी मंजिल
मुझे किसी का इंतज़ार हैं
मुझे किसी का इंतज़ार हैं

ये भी हसी हैं वो भी जवां हैं
किस किस का दीदार करूँ
ये दीवाना दिल तो किसी पर
आए उसी से प्यार करूँ
दिल ने बढ़ा दी और भी मुश्किल
कहीं धड़कता नहीं मेरा दिल
जाने कहाँ है मेरी मंजिल
मुझे किसी का इंतज़ार हैं
मुझे किसी का इंतज़ार हैं
किसको चाहूँ किसको ना चाहूँ
हर सूरत है प्यार के काबिल
कहीं धड़कता नहीं मेरा दिल
जाने कहाँ हैं मेरी मंजिल
मुझे किसी का इंतज़ार हैं
मुझे किसी का इंतज़ार हैं

और तो सब कुछ इनमें हैं लेकिन
मेरी मोहब्बत इनमें नहीं
हाय जिसको निगाहे ढूंढती हैं.
वो चाँद सी सुरत इनमें नहीं
जिसको देखों वही हैं कातिल
कहीं धड़कता नहीं मेरा दिल
जाने कहाँ है मेरी मंजिल
मुझे किसी का इंतज़ार हैं
मुझे किसी का इंतज़ार हैं
किसको चाहूँ किसको ना चाहूँ
हर सूरत है प्यार के काबिल
कहीं धड़कता नहीं मेरा दिल
जाने कहाँ है मेरी मंजिल
मुझे किसी का इंतज़ार हैं

Wissenswertes über das Lied Kisko Chahoon Kisko Na Chahoon von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Kisko Chahoon Kisko Na Chahoon” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Kisko Chahoon Kisko Na Chahoon” von Kishore Kumar wurde von Asad Bhopali, Sattar Lala Assar komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score