Kya Kahoon Kaun Hoon Main

Naqsh Lyallpuri, Sapan Jagmohan

मैं कौन क्या कहु कौन हूँ मैं जानू न मैं यार
क्या है नाम किसको खबर सुन मेरे यार

क्या कहु कौन हूँ मैं जानू न मैं यार
क्या है नाम किसको खबर सुन मेरे यार
क्या कहु कौन हूँ मैं जानू न मैं यार
क्या है नाम किसको खबर सुन मेरे यार
क्या कहु कौन हूँ मैं

तुम रहते कहा हो तुम्हारा मकान कहा है मकान
हम है बेघर जो भी मिले हमे बुरा कहे
पूछो न इन ठोकरो में पले बड़े हुए
हम है बेघर जो भी मिले हमे बुरा कहे
पूछो न इन ठोकरो में पले बड़े हुए
ये जाने दिल से हमे कोई नहीं चाहे
मांगे हम जो दाम तो देखे हर कोई पाना चाहे
क्या कहु कौन हूँ मैं जानू न मैं यार
क्या है नाम किसको खबर
सुन मेरे यार क्या कहु कौन हूँ मैं

क्या रे तुम्हे कभी प्यार मिला नही
सीना जोरि से भी कैसे छिनी लुटि जाये
प्यार की दौलत नफरत जैसी बाहों में न आये
सीना जोरि से भी कैसे छिनी लुटि जाये
प्यार की दौलत नफरत जैसी बाहों में न आये
तेरी खातिर आई है जी में
फैला दे हम हाथ
भिकारी होके निभा दे हम तेरा साथ
क्या कहु कौन हूँ मैं जानू न मैं यार
क्या है नाम किसको खबर सुन मेरे यार
क्या कहु कौन हूँ मैं

आज तो ऐसा लगे सभी कुछ है पाना हमे
भीतर मन के कौन ये कह गया तू प्यारा हमे
आज तो ऐसा लगे सभी कुछ है पाना हमे
भीतर मन के कौन ये कह गया तू प्यारा हमे
शायद अभी पता हमे अपना मिल ही जाये
नए नाम की चाह में ऐ मैं आँख न भर आये
क्या कहु कौन हूँ मैं जानू न मैं यार
क्या है नाम किसको खबर सुन मेरे यार
क्या कहु कौन हूँ मैं

Wissenswertes über das Lied Kya Kahoon Kaun Hoon Main von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Kya Kahoon Kaun Hoon Main” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Kya Kahoon Kaun Hoon Main” von Kishore Kumar wurde von Naqsh Lyallpuri, Sapan Jagmohan komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score