Maine Hi Pahli Bar Dekha Gussa

Ravi, Prem Dhawan

अरे अरे
अरे अरे नहीं नहीं नहीं नहीं ओ ओ हो हो हो
मैंने पहली ही बार देखा गुस्सा हसीनों का
पहली ही बार देखा गुस्सा
आँखे लाल फुले गाल केहेगये सारा किस्सा
मैंने पहली ही बार देखा गुस्सा हसीनों का
पहली ही बार देखा गुस्सा
Left right left right left right
चुप
चुप

मैं हुईं एक अनाड़ी मुझसे तेरा रिश्ता क्या (क्या)
जिस पे आया है दिल है तेरे उसके पीछे जा जा (हा हा)

जलना हसीनों की आदत है
अपने सिवा सब से नफरत है
फिर भी हम इतने दीवाने है
हम को तुम्ही से मोहब्बत है (हह)
हाँ हाँ हम को तुम्ही से मोहब्बत है

हटजा ओ दीवाने वर्ण मरूँगी एक गुसा

मैंने पेहली ही बार देखा गुस्सा हसीनों का
पहली ही बार देखा गुस्सा

कैसा लगा गुसा
बड़े ज़ोरों का पड़ा है

बड़े खिलाडी बनते हो तुम ज़रा सा खेल दिखा के
ऐसे आशिक कई उडाये मैंने गेंद बना के

हाँ आँखों से आँखों का match हुआ (हुआ)
दिल तो हमारा ही catch हुआ (हुआ)
आप तो हार के भी जीत गए
नाम हमारा ही scratch हुआ

तुने देखा प्यार मेरा नहीं देखा मेरा धक्का

ओ मैंने पहली ही बार देखा गुस्सा हसीनों का
पहली ही बार देखा गुस्सा

सुनो (हम्म हम्म)
सुनोतो (नही)
सुणो भी
नहीं

मैंने यूंही चेद्दाह था तुम अक्कादु गए
छोटी सी एक बात पर क्यों बिगड़ गए

होय होय होय
हमें को तो हके है रूठ जाने का (आय)
फ़र्ज़ तुम्हारा है मनाने का (वह तोह है)
जब तक न रूठे रूठी हो थोड़ी
आये न मज़ा दिल लगाने का
हाय हाय हाय हाय
आये न मज़ा दिल लगाने का

फिर तो प्यार में हम दोनों का पूरा पूरा हिस्सा
मैंने पहली ही बार देखा गोरर हसीनों का
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला (ला ला ला ला ला ला ला ला ला)

Wissenswertes über das Lied Maine Hi Pahli Bar Dekha Gussa von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Maine Hi Pahli Bar Dekha Gussa” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Maine Hi Pahli Bar Dekha Gussa” von Kishore Kumar wurde von Ravi, Prem Dhawan komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score