Matwale Hum Matwale Tum

Majrooh Sultanpuri, Kishore Kumar

मतवाले हम मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही क़दम
दिलवाले हम दिलवाले तुम
बढ़ते चले यूँ ही क़दम
मतवाले हम

औरों के काम आ जा
हिल-मिल के झेलता जा
मुश्किल जो राहों में है
मतवाला नाम है
मस्ती से काम है
मस्ती निग़ाहों में है
दिल जब डोले मचल-मचल के
फिर क्या चलना संभल-संभल के
दिल है जवाँ काहे का ग़म
मतवाले हम मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही क़दम
मतवाले हम

सारे रंगीं नज़ारे
अपने दम से हैं प्यारे
हमको नज़ारों से क्या
हर दिल के प्यार हम
सबकी बहार हम
हम को बहारों से क्या
सबसे नैना मिला-मिला के
दिल की कलियाँ खिला-खिलाके
चलते चलें लहरा के हम
मतवाले हम मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही क़दम
मतवाले हम

कैसा जीना अकेले
ग़ैरों का दर्द ले लें
अपना तो काम यही
अपना तो सिन यही
अपना तो दिन यही
अपनी तो शाम यही
गिरते जन को उठा-उठा के
हर रोते को हँसा-हँसा के
गाए जा तू जब-तक है दम
मतवाले हम मतवाले तुम
चलते रहें यूँ ही क़दम
मतवाले हम

Wissenswertes über das Lied Matwale Hum Matwale Tum von Kishore Kumar

Wann wurde das Lied “Matwale Hum Matwale Tum” von Kishore Kumar veröffentlicht?
Das Lied Matwale Hum Matwale Tum wurde im Jahr 1960, auf dem Album “Jhumroo ” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Matwale Hum Matwale Tum” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Matwale Hum Matwale Tum” von Kishore Kumar wurde von Majrooh Sultanpuri, Kishore Kumar komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score