Meri Neendon Mein Tum [Classic Revival]

Jan Nishar Akhtar, O P Nayyar

मेरी नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम
मेरी नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम

मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
मेरी नज़रों ने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन तू बलम आज सुन
मेरी नज़रों ने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन

मेरे दिल की लगी तू, मेरी ज़िंदगी तू
मेरी हर नज़र है तेरी दास्तां
मेरे दिल की लगी तू, मेरी ज़िंदगी तू
मेरी हर नज़र है तेरी दास्तां

मेरे दिल की बहारें, तुम्हीं को पुकारें
तुम्हीं से है आबाद मेरा जहां
मेरे दिल की बहारें, तुम्हीं को पुकारें
तुम्हीं से है आबाद मेरा जहां

तू मेरा नाज़ है, मेरा अंदाज़ है, दिल की आवाज़ है

मेरी नींदों में तुम,मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम

मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
मेरी नज़रों ने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन
मेरी नज़रों ने तुझको लिया आज चुन
मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन

दिल पे छायी खुशी है, लबों पर हँसी है
खिली है तेरे प्यार की चाँदनी

घूमती हैं निगाहें, नशा छा रहा है
के दिल गा रहा है तेरी रागिनी

हौले हौले सजन, मेरा कहता है मन, अब तो लागी लगन

मेरी नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम

मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन

तुम मेरे हो गये हो, तो ये चाँद तारे
ये सारे नज़ारे मेरे हो गये

दिल हुआ है दीवाना, समा है सुहाना
कहें क्या तेरे प्यार में खो गये

रात गाने लगी, गुनगुनाने लगी, नींद छाने लगी

मेरी नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम
हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम

मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन

Wissenswertes über das Lied Meri Neendon Mein Tum [Classic Revival] von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Meri Neendon Mein Tum [Classic Revival]” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Meri Neendon Mein Tum [Classic Revival]” von Kishore Kumar wurde von Jan Nishar Akhtar, O P Nayyar komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score