Nafrat Karne Walon Ke

KALYANJI ANANDJI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ
अरे में वो परवाना हूँ पत्थर को मौम कर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ

फिर आप क्या हैं हैं आखिर तो फूल है
फौलाद नहीं है
अजी बुलबुल है किसी बाग के सैयाद नहीं है
बुलबुल के तड़पने से सैयाद पिघलता है
बुलबुल के तड़पने से सैयाद पिघलता है
आहों में असर हो तो फौलाद पिगलता है
फौलाद के भी दिल में उलफत की आग भर दूँ
अरे में वो परवाना हु पत्थर को मौम कर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ

शरमों हया का पर्दा दुश्वार नहीं है
अजी हल्का सा एक पर्दा हैं दीवार नहीं है
आँचल की यह दीवार तो दीवार नहीं हैं
आँचल की यह दीवार तो दीवार नहीं हैं
फिर आप के भी दिल में इनकार नहीं नहीं
इनकार जिन लबों में इकरार दिल मैं भर दूँ
अरे में वो परवाना हूँ पत्थर को मौम कर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ

हम वो है ज़िंदगी में कभी साथ ना छोड़ेंगे
थामेंगे अगर हाथ तो फिर हाथ न छोड़ेंगे
हम हाथ ना छोड़ेंगे तूफान से किनारो तक
हम हाथ ना छोड़ेंगे तूफान से किनारो तक
हम साथ ना छोड़ेंगे धरती से सितारो तक
चाहत के सितारो से धरती की मांग भर दूँ
अरे में वो परवाना हूँ पत्थर को मौम कर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ
अरे में वो परवाना हूँ पत्थर को मौम कर दूँ
नफरत करने वालों के सीने मैं प्यार भर दूँ

Wissenswertes über das Lied Nafrat Karne Walon Ke von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Nafrat Karne Walon Ke” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Nafrat Karne Walon Ke” von Kishore Kumar wurde von KALYANJI ANANDJI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score