Nainon Mein Darpan Hai
नैनों में दर्पण है
दर्पण में कोई
देखु जिसे सुबह शाम
बोलो जी बोलो ये राज़ खोला
हम भी सुने दिल को थाम
या तो है दाहरति या है गगन
या तो है सूरज या है पवन
ुहु उसका तो सजन है नाम
नैनों में दर्पण है
दर्पण में कोई
देखु जिसे सुबह शाम
हे ओ
मस्ती में गए दिल को लुभाए
कानो में मिश्री सी घोल
बोलो जी बोलो ये राज़ खोला
मेरा भी मन आज डोले
या तो कोयल की है रागिनी
या तो पायल है या बांसुरी
न उसका तो सजनि है नाम
नैनों में दर्पण है
दर्पण में कोई
देखु जिसे सुबह शाम
बहकी बहकी चल है उसकी
झूमे वो आवारा
बोलो जी बोलो ये राज़ खोला
किसकी तरफ है इशारा
बोलो किसकी तरफ है इशारा
या तो जोगी है या पागल
या तो बदल है या ाचल
ुहु उसका तो प्रियतम है नाम
नैनों में दर्पण है
दर्पण में कोई
देखु जिसे सुबह शाम
सपनो की रनोई जीवन में आये पथ में नयी रौशनी हो
तुम मेरी दुनिया तुम मेरी मंज़िल
तुम ही मेरी ज़िन्दगी हो
मेरे साथ चल मेरे हमसफ़र
चाहे शाम हो या हो शहर
इन बाहो में बाहो को थाम
नैनों में दर्पण है
दर्पण में कोई(दर्पण में कोई)
देखु जिसे सुबह शाम(देखु जिसे सुबह शाम)
लललललल (हा)
लललललल (हा)