Nazar Lage Na Sathiyon

Amit Khanna, Roshan Rajesh

अरे नज़र लगे ना साथियों
अरे हो ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ
आज भरी महफ़िल
मेरे कहीं डोल ना जाए दिल
इन गोरी गोरी मेमो का
हबबबा बबबबा बबबबा
अरे नज़र लगे ना साथियों
अर्रे हो ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ
आज भरी महफ़िल
मेरे कहीं डोल ना जाए दिल
इन गोरी गोरी मेमो का
हबबबा बबबबा बबबबा बबबबा

वहाँ मिले थे ठेके में अरे
हम तुम कुछ दिन पहले
यहाँ मिले इन विष मयखाने
में फिर देसी छेले
अरे हुक्का बीड़ी पीते थे
वहाँ बाँध के रेशमी पगड़ी
अरे कस के बूट पहन के सूट
आ बात करें कोई तगड़ी

यादें वादे
सपने इरादे भूली बातें
याद करा दे होये झटके भटके
अरे यूँ ही अटके रहते हैं हम
अजी लटके लटके
अरे उल्टा चोर कोतवाल को दांते
ये दस्तूर पुराना
हम ने माना
ब्र्रररर
आज भरी महफ़िल
मेरे कहीं डोल ना जाए दिल
इन गोरी गोरी मेमो का
हबबबा बबबबा बबबबा बबबबा

अरे सोच समझ के आयेज बढ़ना
आग का ये एक दरिया
दिल वालों से मिलना हो तो
बंदा ही की एक ज़रिया हो
वहाँ वो जीवन साथी है
यहाँ रोज़ नया सवारिया
वो भी ठीक तो ये भी ठीक है
अपना अपना नज़रिया
झूमर पायल
बिंदिया काजल
ना चुनरी है
ना है आँचल
रोज़ बरस के
उड़ जाता है
ये अँग्रेज़ी
हुस्न का बादल
अरे दो पाटन के बीच में यारों
साबुत बचा ना कोय
ये क्यूँ होये
होये आज भरी महफ़िल
मेरे कहीं डोल ना जाए दिल
इन गोरी गोरी मेमो का
बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले

एक दिन हम को भेजा था
अब किस को भेज के आए
अरे हम तो धक्के खा बैठे
अब तुम क्या खाने आए हो
अरे बात करो कुछ खेतों की तुम
जहाँ से हो के आए
अरे यहाँ तो पल पल धुवे के मारे
दम भी घुटता जाए
आओ आओ
उन्हें पिलाओ
सोए हुओं को
ज़रा जगाओ
डरते डरते
काम है करते
सौ बार बचे हैं
मरते मरते

अरे खाओ पियो मौज मनाओ
मौका फिर नहीं आना
तो फिर लाना
होये आज भरी महफ़िल
मेरे कहीं डोल ना जाए दिल
इन गोरी गोरी मेमो का
बबबबा बबबबा बबबबा बबबबा
अरे नज़र लगे ना साथियों
अरे हो ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ
आज भरी महफ़िल
मेरे कहीं डोल ना जाए दिल
इन गोरी गोरी मेमो का
अबबबा अबबबा अबबबा अबबबा

Wissenswertes über das Lied Nazar Lage Na Sathiyon von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Nazar Lage Na Sathiyon” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Nazar Lage Na Sathiyon” von Kishore Kumar wurde von Amit Khanna, Roshan Rajesh komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score