O Daddy Ji Bolo Mera Beta Ji

ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK

ओ Daddy जी बोलो मेरे बेटा जी
ओ ओ Daddy जी बोल बोल पुत्तर जी
ये हमारा ज़माना समझे ह्म

ये हमारा ज़माना
गुजरी जवानी वापस न आये
अब किस्सा हुआ ये पुराना पुराना

ओ मेरे सनी जी
बोलो मेरे Daddy जी
ज़माने की बातों में न आना समझे

ज़माने की बातों में न आना
अरे जब तक सीने में ये दिल जवा है
तब तक जवा है ज़माना ज़माना
ओ काका जी
बोलो मेरे बाबा जी
ज़माने की बातों में न आना आ हा

ज़माने की बातों में न आना

सुनो सुनो ओ तुम भी सुनो ओ बोलो
सुनो तुम भी पहचान जवानी की
जिसको देख के फ़िज़ा लहराती है
जिसके आगे ज़माना झुक जाता है
कली हँस के फूल बन जाती है हा
ओ कली हँस के फूल बन जाती है
नज़ारे खिल जाते है हाय
बहारे मिल जाती है ओये
आँख से आँख लड़ति ओये
और दिल मिल जाते है
पहचान जवानी की ये है
कहता हु मै कई महीनो से
फिर भी यकीन नहीं आता है तो
पूछो अजी पूछो अजी पूछो
पूछो इन हैस्ना से
ओ बच्चा जी बोलो मेरे दद्दा जी
ओ मेरे राजा जी बोलो मेरे बाबा जी
हसीनो की बातों में न आना समझे

हसीनो की बातों में न आना

सुन ले सुन ले बेटा सुन ले बोलो
सुन ले असली पहचान जवानी की
ओ जिसके आते नशा चढ़ जाता
ओ जिसके आते होश उड़ जाता है
आदमी को ये बुद्धू बना दे
ओ पर्दा अकल पे ऐसा पड़ जाता है

पर्दा अकल पे ऐसा पड़ जाता है
ओ जवानी आये जाये है
कभी न साथ निभाए है
बुढ़ापा ऐसा साथी है
जो आके फिर न जाये
ओ जो भी बात सुनाऊ मे तुमको
वो सुन ले जहा से
फिर भी यकीन न आता हो तो
पूछ ले ओ पुछ
अरे पूछ ले अपनी माँ से
ओ बरखुरदार जी बोलो
बोलो बोलो पापा जी ओ बोल बोल पुत्तर जी

Wissenswertes über das Lied O Daddy Ji Bolo Mera Beta Ji von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “O Daddy Ji Bolo Mera Beta Ji” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “O Daddy Ji Bolo Mera Beta Ji” von Kishore Kumar wurde von ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, VARMA MALIK komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score