O Tera Naam Kya Hai

ANU MALIK, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

ओ तेरा नाम क्या हैं
ओ तुझे काम क्या हैं
ओ तेरा नाम क्या हैं
ओ तुझे काम क्या हैं
मिल ही गये हो तो कह दो
क्या दिल का पैगाम हैं
कहना तो कुछ भी नहिन्न हैं
बस चाहत का पैगाम हैं
रे रे तेरा नाम क्या हैं
ओ तुझे काम क्या हैं
मिल ही गये हो तो कह दो
क्या दिल का पैगाम हैं
अजी कहना तो कुछ भी नहिन्न हैं
बस चाहत का पैगाम हैं
रे रे तेरा नाम क्या हैं
ओ तुझे काम क्या हैं

नाम मैने अपना बताया तो
तुझे घर का पता चल जाएगा
घर का पता चल जाते ही
मेरी गलियो के चक्कर लगाएगा
चक्कर में दल के हुमको
तुम पिच्छा च्छुड़ने लगी हो
आँखे लड़ा के हमसे क्यू
आँखे चुराने लगी हो
प्यार की पहली नज़र का
कैसा ये अंज़ाम हैं
रे रे तेरा नाम क्या हैं
ओ तुझे काम क्या हैं

पता बताओगे ना अपना
हम कैसे तुम्हे ढूंड पाएँगे
आज मिली हो इतिफाक से
कल कैसे तुम्हे मिल पाएँगे
तोड़ा तुम्हे तरसाएँगे
फिर हम ज़रा पास आएँगे
सचे हो तुम या के झूठे
पहले तुझे आज़मएँगे
सची मोहब्बत का मेरी
कैसा ये इनाम हैं
रे रे तेरा नाम क्या हैं
ओ तुझे काम क्या हैं

मिलती हो दुनिया के मेले में
कभी मिलना तुम ह्यूम अकेले में
मिलती हो दुनिया के मेले में
कभी मिलना ह्यूम तुम अकेले में
पता हैं अकेले में तुम क्या करोगे
बहुत देर तक घर पे ना जाने दोगे
करना तो कुछ भी नहिन्न हैं
बस शादी का पैगाम हैं
रे रे तेरा नाम क्या हैं
ओ तुझे काम क्या हैं
मिल ही गये हो तो कह दो
बस शादी का पैगाम हैं
अजी कहना तो कुछ भी नहीं
बस शादी का पैगाम हैं
रे रे तेरा नाम क्या हैं
ओ तुझे काम क्या हैं
रे रे तेरा नाम क्या हैं
ओ तुझे काम क्या हैं

Wissenswertes über das Lied O Tera Naam Kya Hai von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “O Tera Naam Kya Hai” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “O Tera Naam Kya Hai” von Kishore Kumar wurde von ANU MALIK, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score