Pal Bhar Ke Liye

KALYANJI ANANDJI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही
दो दिन के लिए कोई इकरार कर ले
दो दिन के लिए कोई इकरार कर ले
झूठा ही सही
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही

हा हा हा हा हा
हमने बहोत तुझको छुप-छुप के देखा
हमने बहोत तुझको छुप-छुप के देखा
दिल पे खिंची है तेरे काजल की रेखा
काजल की रेखा बनी लक्ष्मण की रेखा
काजल की रेखा बनी लक्ष्मण की रेखा
राम में क्यों तुने रावण को देखा
राम में क्यों तुने रावण को देखा
खड़े खिड़की पे
खड़े खिड़की पे जोगी स्वीकार कर ले
झूठा ही सही
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही

ला ला ला ला ला
प्यार कर ले जूठा ही सही
धीरे से जड़े तेरे नैन बडे जिस दिन से लड़े तेरे दर पे पडे
धीरे से जड़े तेरे नैन बडे जिस दिन से लड़े तेरे दर पे पडे
सुन-सुनकर तेरी नहीं-नहीं
जाँ अपनी निकल जाए ना कहीं
ज़रा हाँ कह दे मेरी जाँ कह दे
मेरी जाँ कह दे ज़रा हाँ कह दे
जब रैन पडे नहीं चैन पड़े नहीं चैन पडे जब रैन पड़े
माना तू सारे हँसीनो से हसीं है
माना तू सारे हँसीनो से हसीं है
अपनी भी सूरत बुरी तो नहीं है
अपनी भी सूरत बुरी तो नहीं है
कभी तू भी
ओ कभी तू भी हमारा दीदार करले
झूठा ही सही
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही

ला ला ला ला ला

पल भर के प्यार पे निसार सारा जीवन
पल भर के प्यार पे निसार सारा जीवन
हम वो नहीं जो छोड़ दे तेरा दामन
अपने होंठों की हँसी हम तुझको देंगे
अपने होंठों की हँसी हम तुझको देंगे
आँसू तेरे अपनी आँखों में लेंगे
आँसू तेरे अपनी आँखों में लेंगे
तू हमारी वफ़ा का ऐतबार कर ले
तू हमारी वफ़ा का ऐतबार कर ले
झूठा ही सही
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले
झूठ ह्म्म्म ह्म्म्म

Wissenswertes über das Lied Pal Bhar Ke Liye von Kishore Kumar

Wann wurde das Lied “Pal Bhar Ke Liye” von Kishore Kumar veröffentlicht?
Das Lied Pal Bhar Ke Liye wurde im Jahr 2012, auf dem Album “Chalte Chalte…Kishore Da’s Greatest Hits” veröffentlicht.
Wer hat das Lied “Pal Bhar Ke Liye” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Pal Bhar Ke Liye” von Kishore Kumar wurde von KALYANJI ANANDJI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score