Pal Pal Dil Ke Paas [Lofi Flip]

Kalyanji Anandji, Rajendra Krishan

पल पल दिल के पास तुम रहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आए
मैं सांस लेता हूँ तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा पैगाम लाती है
मेरे दिल कि धड़कन भी तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास तुम रहती हो
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

कल तुझको देखा था मैने अपने आंगन में
जैसे कह रही थी तुम मुझे बाँध लो बन्धन में
ये कैसा रिश्ता है ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच मैं रहता हूँ डर डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास तुम रहती हो

Wissenswertes über das Lied Pal Pal Dil Ke Paas [Lofi Flip] von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Pal Pal Dil Ke Paas [Lofi Flip]” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Pal Pal Dil Ke Paas [Lofi Flip]” von Kishore Kumar wurde von Kalyanji Anandji, Rajendra Krishan komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score