Peena Haraam Hai

ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, MEHRA PRAKASH

पीने की तड़प हैं
तो पियो शौक से पीओ
पर शर्त ये हैं पी के यहाँ
होश में रहो
सुभान आल्हा

पीना हराम हैं
न पिलाना हराम हैं
पीना हराम
न पिलाना हराम हैं
पीने के बाद प्यारे
लड़खड़ाना लड़खड़ाना
लड़खड़ाना हराम हैं
पीना हराम हैं
न पिलाना हराम हैं
पीना हराम
न पिलाना हराम हैं
पिने के बाद प्यारे
लड़खड़ाना बहक जाना
डगमगाना हराम हैं

नशा नशा लाल
पानी में देखा अनोखा
नशा लाल पानी में देखा अनोखा
पी के दो घुट गला घोंट दो गमो का
घोंट दो गाला
पिने के बाद नजर खाये न धोखा
खुल जाये भेद दोस्त और दुश्मनों का
तू ही मेरा जिगरी यार है
मुझको तुझसे कितना प्यार है
प्यार ये दिल के आर पार है
दिल तुझपे लट्टू
आँख वही है नक् वही है
बल ही चल वही है
हा तू नटवर लाल वही है
मेरे यार नत्तू लिखात्तु

मस्ती है जाम हैं
है मस्ती हैं जाम हैं
कितना आराम हैं
है मस्ती हैं जाम हैं
कितना आराम हैं
पीने के बाद
प्यारे फड़फड़ाना दिल लगाना
छटपटाना हराम हैं
पीना हराम न
पीलाना हराम हैं
पिने के बाद प्यारे
तड़फड़ाना
तड़फड़ाना हराम हैं
प्यारे नत्तू अबे हैट
ये क्या बदतमीजी है
वह मेरे नटवर लाल जियो
कह दिया न एक बार मैं
नटवर लाल नहीं हूँ
मेरे नाम छदम्मील पूछ लो लिली से
लेकिन तुम्हारी सूरत तो
बिलकुल नटवर लाल जैसी हैं
कही तुम उसके जुड़वाँ भाई तो नहीं हो
नहीं अरे बहुत अफ़सोस हैं माफ़ कीजिये
फेर यह हराम की शराब किस लिए
हो जो पीना हैं
तो प्यार के जाम पीना
नशा जिसका मरके
भी उतरे कभी न
जो ले डूबे तुझको
वो पीना क्या पीना
बेहोश होक भी जीना क्या जीना
सुबह भुलादे शाम भुलादे
दुनिआ का हर काम भुलादे
क्या होगा अंजाम भुलादे
जैम का ये जादू
नाम बदल के देखो झांसा
झाँसो से कितनो को फसा
आखिर उल्टा पड़ गया पैसा
बना तमाशा तू
मैं क्यों बदनाम हैं क्यों क्यों
मैं क्यों बदनाम हैं
क्यों पीना इलज़ाम हैं
मै क्यों बदनाम हैं
क्यों पीना इलज़ाम हैं
पीने के बाद प्यारे
हड़बड़ाना गड़बड़ाना
बड़बड़ाना हराम हैं
पीना हराम न पिलाना हराम हैं
पीने के बाद प्यारे
लडख़ड़ाना हा फड़फड़ाना
हा बड़बड़ाना हराम हैं

Wissenswertes über das Lied Peena Haraam Hai von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Peena Haraam Hai” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Peena Haraam Hai” von Kishore Kumar wurde von ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, MEHRA PRAKASH komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score