Pyar Ke Patang Ki Dor

ANANDJI KALYANJI, Naza Sholapuri, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

प्यार के पतंग की
प्यार के पतंग की डोर जिसके हाथ है
किस्मत भी उसके साथ है जो ले उड़ा सो ले उड़ा

जो ले उड़ा सो ले उड़ा प्यार के पतंग की

प्यार के पतंग की हाँ डोर जिसके हाथ है
किस्मत भी उसके साथ है जो ले उड़ा सो ले उड़ा

जो ले उड़ा सो ले उड़ा

कारवाँ तो चल दिया कोई हाथ मलता रह गया

कोई हाथ मलता रह गया
हाहाहा अपनी नाकामी पे कोई
दिल मे जलता रह गया कोई

दिल मे जलता रह गया

चलने वाले चल दिए ओर रहने वाले रह गये
चलने वाले चल दिए ओर रहने वाले रह गये
अरे जाते जाते जाने वाले अब बात ये कह गये
अब शोर मचाने से क्या फायदा जो ले उड़ा सो ले उड़ा

जो ले उड़ा सो ले उड़ा

हाहाहा हुस्न को जीता है हमने
बाजुओ के ज़ोर से हा

बाजुओ के ज़ोर से हाहाहा
ले चले है बाँध के अब आशिकी की डोर से हा
आशिकी की डोर से
ये सुनहरे बाल है ओर ये गुलाबी गाल है हा
ये सुनहरे बाल है ओर ये गुलाबी गाल है
पहले दुश्मन के थे लेकिन अब तो अपना माल है हा
पहले दुश्मन के थे लेकिन अब तो अपना माल है
वो तो चला गया उसे भूल जा जो ले उड़ा सो ले उड़ा जो
ले उड़ा सो ले उड़ा

अरे प्यार के पतंग की
प्यार के पतंग की हाँ डोर जिसके हाथ है
किस्मत भी उसके साथ है जो ले उड़ा सो ले उड़ा

जो ले उड़ा सो ले उड़ा

Wissenswertes über das Lied Pyar Ke Patang Ki Dor von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Pyar Ke Patang Ki Dor” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Pyar Ke Patang Ki Dor” von Kishore Kumar wurde von ANANDJI KALYANJI, Naza Sholapuri, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score