Radhe Pyar De

Indeevar

ओ ओ ओ ओ आ
आ आ आ आ आ

राधा
ओ ओ
राधा
ओ ओ
प्रेम अगाधा
हाय

राधा प्यार दे प्यार दे प्यार दे रे राधा प्यार दे
पीछे स्वामी तेरा चाहे मुझको मार दे रे
राधा प्यार दे
Flute की तू रानी हैं और flute का मै राजा
मिलके हम तुम दोनों बजाए प्यार का बाजा
आजा राधा प्यार दे

ये flute में जो मजा हैं, अजीब ये नशा नशा हैं
ये flute का हैं प्यारा मंदर, रहेंगे दोनों बंद अंदर
झूम झूम झूम बजा चूम चूम चूम बजा
flute flute flute बजा हा आ आ ओ ओ

बंद कर बंद कर
तेरी ये बांसुरी की बकवास
बाके ओ बाके ओ बाके बाके बाके रे
क्यों मेरे घर में तू झाके
मुरली बजाके गाना सुनाके
क्यों मेरी बीवी को ताके
सुन सुन के तेरा गाना बजाना
डंडा भी मेरा काँपे काँपे
बाके ओ बाके ओ बाके बाके बाके रे
क्यों मेरे घर में तू झाके

Fluty fluty fluty तेरी
बाजे बाजे बाजे बाजे
सुनके मैं तो मैं तो मैं तो
राजी राजी राजी राजी

तेरी मुरली हैं न्यारी
हाय हाय
मुझे लगती हैं प्यारी
होय होय

रात दिन मुरली बजाये जा
दिल को मेरे तू चुराये जा

इ या
I am a flute master
I am a flute master
कोई भी नदी हो हमको तो जमुना किनारा हैं हा हा
तू जहाँ वो आँगन वृंदावन जैसा प्यारा हैं हा हा
I am a flute master
I am a flute master

जी तो चाहे मुरली को तोड़ डालू में
आ हा आ हा
तेरी गर्दन ही मरोड़ डालू मैं
तोडू मरोड़ू
प्यार तुझे महंगा पड़ जायेगा
जेल में तू पड़ा पड़ा सड़ जायेगा
मुरली को अर्थी बना दू मैं अभी
गैर की तू बीवी को न छेड़ेगा कभी जी तो चाहे

हा नदिया में पानी,पानी में नैय्या
नैय्या में प्रेमी दो, चले हैं प्रेमी दो

घर हमने छोड़ा हर रिश्ता तोड़ा
अब जो चाहे हो

चले हैं प्रेमी दो (चले हैं प्रेमी दो)
चले हैं प्रेमी दो (चले हैं प्रेमी दो)
चले हैं प्रेमी दो(चले हैं प्रेमी दो)

ओ ओ अरे किधर गयी किधर गयी रे
भाग गयी भाग गयी मेरी बीवी वी वी
बीवी वी वी भाग गयी रे हे हे हे ओ ओ
बीवी बिना चैन कहा रे ए ए ए
बीवी मेरी भाग गयी रे ए ए ए ए ए
जब दिल ही टूट गया
जब घर ही टूट आया हैं
हम रह के क्या करेंगे ए ए
Flute बजा के कोई ई ई ई
मेरा घर ही लुट गया आ आ
लूट गया लूट गया आ आ आ

Wissenswertes über das Lied Radhe Pyar De von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Radhe Pyar De” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Radhe Pyar De” von Kishore Kumar wurde von Indeevar komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score