Ro Na Kabhi Nahin Rona

ANANDSHI BAKSHI, R D Burman

रोना कभी नहीं रोना
चाहे टूट जाए कोई खिलौना
खिलौना सोना चुपके से सोना
चाहे टूट जाए सपना सलोना सलोना
लल्लाह ला ला लल्लाह ला ला लल्लाह ला ला लल्लाह
रु रु रु
लल्लाह

दुःख-सुख की क्या बात है
क्या दिन है क्या रात है
आँसू भी मुस्कान बनें
यह तो अपने हाथ है
आशाओं की डोरी में सदा
तुम मन के फूल पिरोना
रोना कभी नहीं रोना
चाहे टूट जाए कोई खिलौना
खिलौना
लल्लाह ला ला लल्लाह ला ला लल्लाह ला ला लल्लाह
रु रु रु
लल्लाह

देखो बच्चों बाग़ में
सब कलियाँ नहीं खिलतीं
दुनिया में इंसान को
सब चीज़ें नहीं मिलतीं
जो अपना नहीं तुम उसके लिए
जो अपना है नहीं खोना
रोना कभी नहीं रोना
चाहे टूट जाए कोई खिलौना
खिलौना
लल्लाह ला ला लल्लाह ला ला लल्लाह ला ला लल्लाह
रु रु रु
लल्लाह

लल्लाह लल्लाह लल्लाह लल्लाह लल्लाह लल्लाह ला ला

रंग से और न धाम से
जात से और न नाम से
इज़्ज़त मिलती है यहाँ
देखो अच्छे काम से
कोई काम बुरा तुम मत करना
बदनाम कभी नहीं होना
रोना कभी नहीं रोना
चाहे टूट जाए कोई खिलौना
खिलौना सोना चुपके से सोना
चाहे टूट जाए सपना सलोना सलोना
रोना
चाचा नहीं रोना
चाहे टूट जाए
कोई खिलौना
खिलौना
लल्लाह ला ला लल्लाह ला ला लल्लाह ला ला लल्लाह(लल्लाह ला ला लल्लाह ला ला लल्लाह ला ला लल्लाह)
लल्लाह ला ला
लल्लाह(लल्लाह)

Wissenswertes über das Lied Ro Na Kabhi Nahin Rona von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Ro Na Kabhi Nahin Rona” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Ro Na Kabhi Nahin Rona” von Kishore Kumar wurde von ANANDSHI BAKSHI, R D Burman komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score