Saath Mein Pyara Saathi Hai

Shankar-Jaikishan, Shailey Shailendra

साथ में प्यारा साथी है
रात भी ये मदमाती है
ऐसे में अब तुम ही कहो
नींद किसे कब आती है
साथ में प्यारा साथी है
रात भी ये मदमाती है
ऐसे में अब तुम ही कहो
नींद किसे कब आती है
साथ में प्यारा साथी है

साया भी जिनका कल तक रहता था दूर हमसे
क्यूँ पास आ गए वो पूछे न कोई हमसे
साया भी जिनका कल तक रहता था दूर हमसे
क्यूँ पास आ गए वो पूछे न कोई हमसे आह
साथ में प्यारा साथी है
रात भी ये मदमाती है
ऐसे में अब तुम ही कहो
नींद किसे कब आती है
साथ में प्यारा साथी है

पूनम के चांद जैसी भरपूर ये जवानी
उठती है देख जिसको दिल में उमंग दीवानी
पूनम के चांद जैसी भरपूर ये जवानी
उठती है देख जिसको दिल में उमंग दीवानी आह
साथ में प्यारा साथी है
रात भी ये मदमाती है
ऐसे में अब तुम ही कहो
नींद किसे कब आती है
साथ में प्यारा साथी है

जी चाहे आज तुझको सिने से मे लगा लू
हो न जुदा कभी फिर सांसों में यु बसा लू
जी चाहे आज तुझको सिने से मे लगा लू
हो न जुदा कभी फिर सांसों में यु बसा लू आह
साथ में प्यारा साथी है
रात भी ये मदमाती है
ऐसे में अब तुम ही कहो
नींद किसे कब आती है
साथ में प्यारा साथी है
रात भी ये मदमाती है
ऐसे में अब तुम ही कहो
नींद किसे कब आती है
नींद किसे कब आती है
नींद किसे कब आती है
नींद किसे कब आती है

Wissenswertes über das Lied Saath Mein Pyara Saathi Hai von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Saath Mein Pyara Saathi Hai” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Saath Mein Pyara Saathi Hai” von Kishore Kumar wurde von Shankar-Jaikishan, Shailey Shailendra komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score