Sapna Kahoon Apna Kahoon

Anjaan, Ramesh Pant

ला ला ला ला ला
हो सपना कहूँ अपना कहूँ
सपना कहूँ अपना कहूँ
तुझे क्या मैं कहूँ मेरे यार
अच्छा तू लगे प्यारा तू लगे
तुझे देख के आये क्यों प्यार
सपना कहूँ अपना कहूँ
तुझे क्या मैं कहूँ मेरे यार
अच्छा तू लगे प्यारा तू लगे
तुझे देख के आये क्यों प्यार

जब तू मेरे सामने आता हैं
मेरे दिल को छू जाता हैं
जब तू मेरे सामने आता हैं
मेरे दिल को छू जाता हैं
यूँ लगता हैं तेरा मेरा
कोई पिछले जन्म का नाता हैं
दिल को मेरे
अरे दिल को मेरे रहता हैं क्यों
हर पल तेरा इंतज़ार
अच्छा तू लगे हा प्यारा तू लगे
तुझे देख के आये क्यों प्यार
सपना कहूँ अपना कहूँ
तुझे क्या मैं कहूँ मेरे यार
अच्छा तू लगे प्यारा तू लगे
तुझे देख के आये क्यों प्यार

इक रोज़ मेरी किस्मत ने अगर
मुझसे न फरेब किया होता
इक रोज़ मेरी किस्मत ने अगर
मुझसे न फरेब किया होता
ये फूल पराये गुलशन का
मेरे आंगन में खिला होता
जहाँ भी रहे
जहाँ भी रहे खुश तू रहे
तुझसे न रूठे बहार
अच्छा तू लगे हा प्यारा तू लगे
तुझे देख के आये क्यों प्यार
सपना कहूँ अपना कहूँ
तुझे क्या मैं कहूँ मेरे यार
अच्छा तू लगे हा प्यारा तू लगे
तुझे देख के आये क्यों प्यार
हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म

दिल मुझसे अक्सर ये पूछे
सपने क्यों सपने रहे जाये
मिलते मिलते दो हमराही
क्यों दोराहे पे खो जाये
क्यों याद आता हैं वो सपना
जो सपना पूरा हो न सका
दिल पर ये कैसी चोट लगी
मैं खुल के कभी भी रो न सका
रो न सका मैं रो न सका

Wissenswertes über das Lied Sapna Kahoon Apna Kahoon von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Sapna Kahoon Apna Kahoon” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Sapna Kahoon Apna Kahoon” von Kishore Kumar wurde von Anjaan, Ramesh Pant komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score