Tera Saath Hai [Sad But True Mix]

KALYANJI ANANDJI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

तेरा साथ है कितना प्यारा
तेरा साथ है कितना प्यारा
कम लगता है जीवन सारा
तेरे मिलन की लगन में
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
मैंने, मैंने तन-मन तुझ पर वारा
प्यास बुझे ना कर के नज़ारा
तेरे मिलन की लगन में
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

हो, तेरा साथ है कितना प्यारा

जितनी तुझमें है अआ
उतनी ही वफ़ा, उतनी ही वफ़ा

जितना जहाँ में प्यार है
तुझसे मुझे मिला, तुझसे मुझे मिला
बढती जाए ये बेताबी
बढती जाए ये बेताबी जितना करूँ नज़ारा

हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

हो, तेरा साथ है कितना प्यारा

प्यार के एक-एक पल पे है
सौ जीवन क़ुर्बान, सौ जीवन क़ुर्बान
प्यार कभी मरता नहीं
मरते हैं इंसान, मरते हैं इंसान
नाम उसी का जीवन है जो...
नाम उसी का जीवन है जो तेरे साथ गुज़ारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
मैंने तन-मन तुझ पर वारा
प्यास बुझे ना करके नज़ारा
तेरे मिलन की लगन में
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा
हमें आना पड़ेगा दुनिया में दुबारा

Wissenswertes über das Lied Tera Saath Hai [Sad But True Mix] von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Tera Saath Hai [Sad But True Mix]” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Tera Saath Hai [Sad But True Mix]” von Kishore Kumar wurde von KALYANJI ANANDJI, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score