Tune Mera Dil Liya

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

तूने मेरा दिल लिया तेरे बातों ने जादू किया
हाय न जाने क्या कर दिया ये तेरे प्यार की रीत है
तेरे आँखों पे हम हैं फ़िदा तेरे ज़ुल्फ़ें हैं कालीघटा
मार डालेगी ज़ालिम अदा यूँ न तू प्यार से मुस्कुरा

मचले मोरा जिया जाने मुझे क्या हुआ पिया
आँखों से प्यार छलके नाम होंठों पे आए तेरा
भोली हँसी पर मिटा ज़रा पलकों का चिलमन उठा
मेरी आँखों से आँखें मिला तू मेरी मैं तेरा हो गया

थामे फिरूँ जिगर हुआ मेरे दिल पे वो असर
ज़ुल्फ़ें न मुझ पे डालो दिलजलों की लगेगी नज़र
लूटा नज़र ने तेरी हाय कहती है दिल की लगी
देख तू है मेरी ज़िंदगी प्यार से दिल तुझे दे दिया

तड़पूँ मैं हर घड़ी तेरी मेरी क्या नज़र लड़ी
मेरा हाल कुछ न पूछो ज़रा सूरत तो देखो मेरी
तुझको मैं देखा करूँ तेरी चाहत में डूबा रहूँ
तेरी कदमों पे एक दिन मरूँ तू कहे हाय रे क्या हुआ

Wissenswertes über das Lied Tune Mera Dil Liya von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Tune Mera Dil Liya” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Tune Mera Dil Liya” von Kishore Kumar wurde von Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score