Ulfut Mein Zamane Ki [Revival]

Naqsh Lyallpuri, Sapan Jagmohan

उल्फ़त में ज़माने की
हर रस्म को ठुकराओ
उल्फ़त में ज़माने की
हर रस्म को ठुकराओ
फिर साथ मेरे आओ
उल्फ़त में ज़माने की
हर रस्म को ठुकराओ

कदमों को ना रोकेगी, ज़ंजीर रिवाजों की
हम तोड़ के निकलेंगे, दीवार समाजों की
दूरी पे सही मंज़िल, दूरी से न घबराओ
उल्फ़त में ज़माने की
हर रस्म को ठुकराओ

मैं अपनी बहारों को, रंगीन बना लूँगा
सौ बार तुम्हें अपनी, पलकों पे उठा लूँगा
शबनम की तरह मेरे, गुलशन पे बिखर जाओ
उल्फ़त में ज़माने की
हर रस्म को ठुकराओ

आ जाओ के जीने के, हालात बदल डालें
हम मिल के ज़माने के, दिन-रात बदल डालें
तुम मेरी वफ़ाओं की, एक बार क़सम खाओ
उल्फ़त में ज़माने की
हर रस्म को ठुकराओ
फिर साथ मेरे आओ
उल्फ़त में ज़माने की
हर रस्म को ठुकराओ

Wissenswertes über das Lied Ulfut Mein Zamane Ki [Revival] von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Ulfut Mein Zamane Ki [Revival]” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Ulfut Mein Zamane Ki [Revival]” von Kishore Kumar wurde von Naqsh Lyallpuri, Sapan Jagmohan komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score