Yeh Kaun Aaya Re [Lofi]

KHEMCHAND PRAKASH, PREM DHAWAN

ये कौन आया
ये कौन आया रे
करके ये सोलह सिंगार
हो कौन आया

आँखों में रंगीन बहारें लिए
होठों पे अमृत
की धारें लिए
लूट लिया किसने
ये दिल का क़रार
मेरे दिल का क़रार
हो हो हो हो हो
तन मन में छाया
है प्यार हो कौन आया

हो हो हो मोरे राजा
हो हो हो मोरे राजा
झूठा न हो तेरा प्यार
राजा झूठा न हो तेरा प्यार
सोने की गंगा
में बहते हो तुम
सितारों की दुनिया
में रहते हो तुम
वहाँ कैसे पहुंचेगी मेरी पुकार
राजा मेरी पुकार
हो हो हो हो हो
मैं इन ऊँचे महलों को
ठुकराऊँगा हो ओ ओ
जहां भी पुकारो
चला आऊंगा
तुम दिल की दौलत हो
सुख की बहार
मेरे सुख की बहार
हो हो हो हो हो ओ

न रह जाऊं माला
पिरोती कहीं
न लूट जाएँ आशा
के मोती कहीं
न टूटे कहीं मन
की बीना के तार
मेरी बीना के तार
हो हो हो हो ओ ओ
जो रूठेगी दुनिया
मना लूंगा मैं
जो गिरने लगेगी
सम्भालूंगा मैं
मानेंगे न हम
ज़माने से हार रे
ज़माने से हार
मानेंगे न हम
ज़माने से हार रे
ज़माने से हार
हो ओ ओ हो ओ ओ

Wissenswertes über das Lied Yeh Kaun Aaya Re [Lofi] von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Yeh Kaun Aaya Re [Lofi]” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Yeh Kaun Aaya Re [Lofi]” von Kishore Kumar wurde von KHEMCHAND PRAKASH, PREM DHAWAN komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score