Zindagi Ka Safar [LP Classics]

KALYANJI ANANDJI

ज़िंदगी का सफ़र, है ये कैसा सफ़र?
कोई समझा नहीं, कोई जाना नहीं

ज़िंदगी का सफ़र, है ये कैसा सफ़र?
कोई समझा नहीं, कोई जाना नहीं
है ये कैसी डगर? चलते हैं सब मगर
कोई समझा नहीं, कोई जाना नहीं

ज़िंदगी को बहुत प्यार हम ने दिया
मौत से भी मोहब्बत निभाएँगे हम
रोते-रोते ज़माने में आए, मगर
हँसते-हँसते ज़माने से जाएँगे हम

जाएँगे पर किधर, है किसे ये ख़बर?
कोई समझा नहीं, कोई जाना नहीं

ऐसे जीवन भी हैं जो जिए ही नहीं
जिनको जीने से पहले ही मौत आ गई
फूल ऐसे भी हैं जो खिले ही नहीं
जिनको खिलने से पहले ख़िज़ाँ खा गई

है परेशाँ नज़र, थक गए चारागर
कोई समझा नहीं, कोई जाना नहीं
ज़िंदगी का सफ़र, है ये कैसा सफ़र?
कोई समझा नहीं, कोई जाना नहीं

Wissenswertes über das Lied Zindagi Ka Safar [LP Classics] von Kishore Kumar

Wer hat das Lied “Zindagi Ka Safar [LP Classics]” von Kishore Kumar komponiert?
Das Lied “Zindagi Ka Safar [LP Classics]” von Kishore Kumar wurde von KALYANJI ANANDJI komponiert.

Beliebteste Lieder von Kishore Kumar

Andere Künstler von Film score